10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक नल जल और नाली- गली योजना को पूरा करने का लक्ष्य

पटना : राज्य के नगर निकायों में अगले वर्ष मार्च तक नल जल योजना व पक्की नाली- गली योजना को पूरा का लक्ष्य दिया गया है. बीते दिनों नगर विकास व आवास विभाग में निकायों के आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारियों की बैठक में अपने-अपने क्षेत्र में लगातार समीक्षा करने, फंड के आवंटन के लिए विभाग […]

पटना : राज्य के नगर निकायों में अगले वर्ष मार्च तक नल जल योजना व पक्की नाली- गली योजना को पूरा का लक्ष्य दिया गया है. बीते दिनों नगर विकास व आवास विभाग में निकायों के आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारियों की बैठक में अपने-अपने क्षेत्र में लगातार समीक्षा करने, फंड के आवंटन के लिए विभाग को लिखने से लेकर अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये हैं, ताकि समय पर योजनाओं को पूरा किया जा सके.

विभाग में आये आंकड़ों के अनुसार शहरी निकायों में नल जल का काम या तो चल रहा है या पूरा होने वाला है. लेकिन, अभी पक्की नाली गली को लेकर उस स्तर पर काम नहीं हुए हैं. इस कारण समस्या हो सकती है.
बड़े शहरों में अमृत मिशन के तहत काम : विभाग की ओर से बुडको के माध्यम से राज्य के बड़े शहरों यानी निकायों में अमृत मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति का काम किया जा रहा है.
इनमें भागलपुर, गया व मुजफ्फरपुर में अमृत मिशन की योजना चल रही है. इसमें निविदा के बाद 415 वार्डों में काम शुरू किया जाना है. वहीं, ढाका नगर परिषद में 23, शेरघाटी में 20 वार्ड, नरकटियागंज में 19 वार्ड, पीरो में 12 वार्ड व मनिहारी में छह वार्ड सहित अन्य कई निकायों में काम शुरू किया जाना बाकी है.
मार्च तक 1741 वार्डों में पहुंच जायेगा पीने का पानी
नल जल योजना के तहत अगले वर्ष 105 निकायों के 1741 वार्डों में पीने का पानी पहुंच जायेगा. फिलहाल इस योजना के लगभग 85 फीसदी काम पूरे हो चुके हैं. इसके अलावा फारबिसगंज के 17 वार्ड, अररिया के सात वार्ड, कसबा के सात वार्ड, बारसोई के सात वार्ड, बीहट में छह वार्ड, हिसुआ में चार वार्ड, सुरसंड में छह वार्ड, बखरी में चार वार्ड आदि जैसे 18 निकायों में काम लगभग शुरू हो चुका है. इसके अलावा 106 निकायों में निविदा का प्रकाशन फाइनल हो चुका है. इसमें 1667 वार्डों में काम शुरू किया जाना है.
विभाग ने निकायों को ओवरहेड टैंक बनाने की खर्च सीमा भी निर्धारित कर दी है. प्राक्कलन बनाकर निकायों को भेज दिया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि जब तक संवेदक 70 फीसदी काम पूरा नहीं कर पाते तब तक योजना राशि का भुगतान नहीं किया जाये.
पक्की नाली- गली योजना का काम पीछे
नल जल की अपेक्षा पक्की नाली गली का काम पीछे चल रहा है. जानकारी के अनुसार अब तक निकायों के 600 वार्डों में काम पूरा हो चुके हैं, जबकि, 2700 वार्डों के सभी गलियों को पक्का होने का काम बाकी है. विभाग के सूत्रों के अनुसार 2700 वार्ड में लगभग 50 फीसदी से अधिक वार्डों में मात्र एक या दो गलियों का काम बचा है. ऐसे में विभाग की ओर से सभी काम मार्च तक पूरा करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें