11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हो सम्मान, भाईचारा बना रहे

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय देश की परंपरा, आस्था और भावनाओं का सम्मान करने वाला है. इससे मंदिर भी बनेगा और मस्जिद भी बनेगी. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले के साथ सामाजिक सौहार्द पर विपरीत असर डालने वाला एक विवाद […]

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय देश की परंपरा, आस्था और भावनाओं का सम्मान करने वाला है. इससे मंदिर भी बनेगा और मस्जिद भी बनेगी. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले के साथ सामाजिक सौहार्द पर विपरीत असर डालने वाला एक विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो गया है.

आज भारतीय संस्कृति का सूर्य कटुता के ग्रहणकाल से मुक्त हो रहा है. इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने फैसले को हिंदू मुस्लिम एकता का जीत बताते हुए कहा कि इस फैसले से देश मजबूत होगा. शनिवार को बेतिया में अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ जायसवाल ने कहा कि बिहार भाजपा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का समर्थन करती है.
वहीं, फुलवारीशरीफ में उर्स मुबारक के मौके पर जियारत करने पहुंचे राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने पत्रकारों के सवालों पर अयोध्या मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य है . जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभात चंद्रा ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहनीय बताया है.
मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारा सब अपना : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राम मंदिर मुद्दे पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करना हमारा फर्ज है. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या चर्च सब अपना ही है, कोई पराया नहीं है. इसे लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने अपना काम कर दिया है. अब सरकार को विकास के कामों पर ध्यान देना चाहिए.
युवाओं के रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने ये बातें शनिवार को अपना 30वां जन्मदिन मनाने के बाद कहीं. जन्मदिन समारोह का आयोजन उनके पटना स्थित आवास एक पोलो रोड में किया गया था. इस दौरान उन्होंने 30 पाउंड का केक काटा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव लड़ने से ज्यादा महत्वपूर्ण है चुनाव जीतना. नीतीश कुमार की पार्टी को 2015 के विधानसभा चुनाव में कम सीटें मिली थीं, फिर भी महागठबंधन में उन्हें सीएम बनाया गया.
उस वक्त लोग कहते थे कि नीतीश के चेहरे पर महागठबंधन को यह जीत मिली है, लेकिन उपचुनाव में मिली हार को लेकर अब क्या कहेंगे.
तेजस्वी यादव ने जीतनराम मांझी के महागठबंधन से अलग होने को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि मांझी जी हमारे अभिभावक हैं. हर पार्टी का अपना फैसला होता है, वे महागठबंधन में थे अब नहीं हैं, ये उनका फैसला है. इस पर हम कुछ नहीं कह सकते.
जन्मदिन पर तेज प्रताप ने भेंट की गीता : जन्मदिन समारोह में तेज प्रताप ने तेजस्वी को गीता भेंट की. तेजस्वी ने इस मौके पर पौधारोपण किया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर तनवीर हसन, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांति सिंह, डॉ रामानुज प्रसाद, रामविचार राय, अनवर आलम, शक्ति सिंह यादव, चंद्रशेखर, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, चितरंजन गगन, बल्ली यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी, रामबली सिंह चंद्रवंशी, साधु पासवान, देव मुनि सिंह यादव आदि मौजूद थे.
जन्मदिन पर तेज प्रताप ने भेंट की गीता जन्मदिन समारोह में तेज प्रताप ने तेजस्वी को गीता भेंट की. तेजस्वी ने इस मौके पर पौधारोपण किया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर तनवीर हसन, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांति सिंह, डॉ रामानुज प्रसाद, रामविचार राय, अनवर आलम, शक्ति यादव, चंद्रशेखर, भाई अरुण कुमार आदि मौजूद थे.
, चितरंजन गगन, बल्ली यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी, रामबली सिंह चंद्रवंशी, साधु पासवान, देव मुनि सिंह यादव आदि मौजूद थे.
कांग्रेस, भाकपा व जापलो ने किया स्वागत
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि विवाद को लेकर दिये गये फैसले का प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने इसका स्वागत किया है. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने कहा कि यह सभी धर्म, वर्ग और संप्रदाय के लोगों के हित में संविधान पीठ द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है. बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करके अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया गया. वहीं, प्रदेश कांग्रेस रिसर्च विभाग एवं मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन आनंद माधव ने टीवी चैनलों में हो रहे अयोध्या फैसले पर वाद विवाद पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.
वहीं, भाकपा बिहार राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अयोध्या मामले में कानूनी लड़ाई का अंत हो गया है. इधर, जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय का फैसला काबिले तारीफ है.
राज्यपाल ने फैसले का सम्मान करने की अपील की
राज्यपाल फागू चौहान ने रामजन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की सभी बिहारवासियों और देशवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को किसी भी पक्ष की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. देश की राष्ट्रीय एकता, सद्भावना, सामाजिक सौहार्द और भाईचारा की भावना अधिक महत्वपूर्ण है. इसके लिए सबको दृढ़संकल्पित रहना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें