अयोध्या पर फैसले को लेकर प्रशासन का फ्लैग मार्च
पटना सिटी : अमन चैन व भाईचारा के साथ विधि-व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, एसडीओ राजेश रौशन व एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. अशोक राजपथ से आरंभ हुआ मार्च सुल्तानगंज दरगाह रोड, होते हुए आलमगंज गायघाट, होते हुए खाजेकलां तक गया. जिसमें शांति […]
पटना सिटी : अमन चैन व भाईचारा के साथ विधि-व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, एसडीओ राजेश रौशन व एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. अशोक राजपथ से आरंभ हुआ मार्च सुल्तानगंज दरगाह रोड, होते हुए आलमगंज गायघाट, होते हुए खाजेकलां तक गया.
जिसमें शांति समिति के सदस्य व पुलिसकर्मी भी शामिल थे. इसके साथ ही थाना स्तर पर शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई. शांति समिति के सदस्यों की बैठक खाजेकलां, सुल्तानगंज,बहादुरपुर समेत अन्य जगहों पर हुई. पटना सिटी पहुंचे जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि विधि व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है.
अफवाह नहीं फैले, इस पर भी निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया हो या फिर मीडिया ग्रुप सभी पर निगरानी हो रही है. जिलाधिकारी ने आम लोगों से संयमित होकर कार्य करने की अपील की. वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने कहा कि सामाजिक सौहार्द कायम रखने में के लिए पुलिस सतर्क है, अफवाह फैलाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ा एक्शन लिया जायेगा.
फुलवारीशरीफ में भी रहा हाइअलर्ट
फुलवारीशरीफ : अयोध्या पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर फुलवारीशरीफ के संवेदनशील प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से हाइअलर्ट पर रहा. शहर में पूरी तरह शांति का माहौल रहा. लोगों ने कोर्ट के फैसले को लेकर टिका टिप्पणी और बयानबाजी से परहेज करते हुए फैसले का सम्मान किया.
ऑल इंडिया रजिस्टर्ड जमीयतुल मंसूर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू मंसूरी ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि शांति व अमन का माहौल बनाकर भाईचारे का बड़ा संदेश पूरी दुनिया को देना चाहिए. टेक्नो आइटीआइ के चेयरमैन नौशाद जमाली ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला देकर सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू और मुसलमानों में कई वर्षों के चले आ रहे तनाव को दूर कर दिया है.
डीएसपी संजय कुमार पांडेय, सीओ कुमार कुंदन लाल, बीडीओ जफरुद्दीन, इंस्पेक्टर रफिकुर रहमान, स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर कैसर आलम सहित कई थानों के थानेदार पुलिस फोर्स के साथ अनिसाबाद, बेऊर, करोड़ीचक, रानीपुर, हिंदुनी, लहियारचक, गोनपुरा, सबजपूरा, पटना खगौल मेन रोड, जानीपुर, वाल्मी, भुसौला दानापुर, चुनौती कुआं, टमटम पड़ाव, राष्ट्रीय गंज, हारुन नगर इसोपुर सहित अन्य सभी प्रमुख इलाके में फ्लैग मार्च करता रहा.