छह माह में तीन बड़े मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान किया पीएम ने : मोदी

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की दूसरी पारी के मात्र छह महीने के भीतर ही देश को चुभने वाले तीन बड़े मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान किया. जम्मू-कश्मीर को धारा-370 से मुक्ति, 10 करोड़ मुसलिम महिलाओं को फौरी तीन तलाक की प्रताड़ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2019 3:39 AM

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की दूसरी पारी के मात्र छह महीने के भीतर ही देश को चुभने वाले तीन बड़े मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान किया. जम्मू-कश्मीर को धारा-370 से मुक्ति, 10 करोड़ मुसलिम महिलाओं को फौरी तीन तलाक की प्रताड़ना से आजादी और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की कानूनी बाधा का सर्वसम्मत से निराकरण करवा दिया.

इनके अलावा सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर साहिब गलियारा खोला गया. प्रधानमंत्री ने जिस राजनीतिक कौशल और दृढ़ता से कांग्रेस की ऐतिहासिक गलतियों का हिसाब चुकता किया है, उससे देश दुनिया में भारत का माथा ऊंचा हुआ.
दूसरी तरफ हताश कांग्रेस अयोध्या मुद्दे पर फिर तनाव पैदा करना चाहती है, इसलिए दिग्विजय सिंह विवादित ढांचा गिरने के बारे में गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बिहार सहित पूरे देश में हर समुदाय के लोगों ने संयम और सद्भाव से काम लिया.
मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी से लेकर फुलवारीशरीफ में इमारत-ए-शरिया के अमीर तक ने कोर्ट के फैसले का सम्मान किया. बहादुर शाह जफर के वंशज प्रिंस याकुब हबीबुद्दीन जफर ने मुसलमानों से राम मंदिर बनाने में सहयोग की अपील की. कांग्रेस उन लोगों के साथ सुर मिलाने के बहाने खोज रही है, जिनकी राजनीति को यह अमन-चैन मुद्दाविहीन बना रहा है.

Next Article

Exit mobile version