मांझी और मुकेश सहनी का महागठबंधन को अल्टीमेटम

पटना : महागठबंधन में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के रूठने-मनाने का दौर जारी है. रविवार को मांझी आवास पर आयोजित हम के युवा प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने महागठबंधन के सामने शर्त रख दी. उन्होंने कहा कि जब तक महागठबंधन में को-आॅर्डिनेशन कमेटी का गठन नहीं हो जाता, तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2019 3:40 AM

पटना : महागठबंधन में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के रूठने-मनाने का दौर जारी है. रविवार को मांझी आवास पर आयोजित हम के युवा प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने महागठबंधन के सामने शर्त रख दी. उन्होंने कहा कि जब तक महागठबंधन में को-आॅर्डिनेशन कमेटी का गठन नहीं हो जाता, तब तक वे महागठबंधन में शामिल नहीं होंगे. को-आॅर्डिनेशन कमेटी में सभी घटक दलों के लोग रहेंगे.

कमेटी ही महागठबंधन के कार्यक्रमों को तय करेगी. उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को होने वाले धरना- प्रदर्शन से पहले कमेटी बनने या उस पर बात हो जानी चाहिए, तभी वे महागठबंधन के धरना- प्रदर्शन में भाग लेंगे. अगर, ऐसा नहीं होता तो उनका महागठबंधन से जाना तय है.
उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन के जो लोग कमेटी नहीं बनाना चाहते हैं, उनका मकसद भाजपा व एनडीए की मदद करना है. जानकारी के अनुसार धरना- प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह करने के लिए रविवार की सुबह मुकेश सहनी मांझी आवास पर पहुंचे थे. मांझी ने उनके सामने भी अपना एजेंडा स्पष्ट कर दिया.
को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर रालोसपा और कांग्रेस भी एकमत
पटना : को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग को लेकर जीतन राम मांझी के बाद मुकेश सहनी ने भी चेतावनी दी है. वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने रविवार को जीतन राम मांझी से मुलाकात के बाद को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग को वाजिब ठहराया और कहा कि अगर कमेटी का गठन नहीं होता, तो उनकी पार्टी भी कठोर निर्णय लेगी.
उन्होंने कहा कि को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर रालोसपा और कांग्रेस भी एकमत हैं. लेकिन, राजद की ओर से ठीक तालमेल नहीं बैठाया जा रहा है. भले ही महागठबंधन में राजद बड़ी पार्टी हो. चुनाव के दौरान उनकी दावेदारी सीएम पद को लेकर हो, लेकिन राजद के इशारे पर सभी दल नहीं चलेंगे.
सहनी ने कहा कि बगैर कमेटी के महागठबंधन के घटक दलों ने चुनाव लड़ा था. इसके कारण तालमेल ठीक नहीं था और उसका परिणाम सामने आया. ऐसे में कमेटी का गठन किया जाना जरूरी है. कमेटी ही भविष्य में चुनाव के सीटों का बंटवारा करेगी.
जो दूर जाने की कोशिश में उन्हें मनायेंगे : रघुवंश
पटना. राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने उनका दल किसी भी विपक्षी पार्टी को महागठबंधन से अलग नहीं होने देगा. जो लोग दूर जाने की कोशिश में हैं. उन्हें हम मनायेंगे. गैर भाजपा दलों को एकजुट करने के लिए पार्टी कोई भी कदम उठा सकती है. सभी विपक्षी दलों को समझना चाहिए कि इस समय सत्ताधारी गठबंधन को पराजित करने का सही समय है. राजद के नेतृत्व में सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version