22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चादरपोशी कर सीएम ने मांगी अमन की दुआ

पटना/फुलवारीशरीफ : इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब के यौमे ए पैदाइश के मौके पर लगने वाले उर्स मुबारक में रविवार की शाम छह बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खानकाह मुजीबिया के संस्थापक पीर मुजीबउल्लाह कादरी के मजार पर चादरपोशी की और मुल्क व राज्य के अमन चैन के लिए दुआ मांगी. चादरपोशी […]

पटना/फुलवारीशरीफ : इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब के यौमे ए पैदाइश के मौके पर लगने वाले उर्स मुबारक में रविवार की शाम छह बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खानकाह मुजीबिया के संस्थापक पीर मुजीबउल्लाह कादरी के मजार पर चादरपोशी की और मुल्क व राज्य के अमन चैन के लिए दुआ मांगी.

चादरपोशी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद मिलादुनबी के मुबारक मौके पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पैगंबर साहेब की जयंती पर लोग उनके विचारों पर चलने का संकल्प लें. सीएम ने कहा की सब लोग मिलजुल कर चलें और एक-दूसरे का सम्मान करें. उन्होंने कहा की आपसी सौहार्द बना रहे और भाईचारा मजबूत हो.
देश व राज्य तरक्की करता रहे. मुख्यमंत्री के खानकाह पहुंचते ही खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी और नगर सभा पति मो आफताब आलम ने टोपी और गमछा देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह आयातुल्लाह कादरी से उनके हुजरे में जाकर भेंट कर आशीर्वाद मांगा. सीएम के साथ उद्योग मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे.
इस दौरान सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, एसडीएम कुमारी अनुपम सहित सिटी एसपी, डीएसपी सहित कई थानेदारों के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा.
मंत्री श्याम रजक व सांसद रामकृपाल यादव ने भी की चादरपोशी, मेला देखने उमड़ी लोगों की भीड़
फुलवारीशरीफ. खानकाह मुजीबिया में लगने वाले तीन दिवसीय सालाना उर्स मूए मुबारक (पवित्र बाल) की जियारत के साथ ही संपन्न हो गया. रविवार की सुबह से ही मूए मुबारक की जियारत के लिए भीड़ उमड़ गयी. खानकाह मुजीबिया के जनाने खाने में हजारों महिलाओं ने मूए मुबराक की जियारत की. जोहर नमाज के बाद पुरुष अकीदतमंदों को ने मूए मुबारक की जियारत करायी गयी. जियारत के दौरान जायरीन जबान पर दारूद पढ़ रहे थे.
खानकाह ए मुजीबिया के सज्जादानशीं सय्यद मौलाना आयतुल्लाह कादरी ने जियारिनों की मूए मुबारक की जियारत करायी. उधर खानकाह ए फरीदिया में भी एक्कावन गागरा निकाला गया और मोहम्मद साहेब की जीवनी से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया गया. वहीं दोपहर में बिहार के उद्योग मंत्री सह विधायक श्याम रजक ने उर्स के मुबारक मौके पर खानकाह-ए-मुजिबिया स्थित हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैहे की मजार पर चादरपोशी की.
पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने भी मजार शरीफ पर चादरपोशी की. मौके पर फुलवारीशरीफ नगर पर्षद के चेयरमैन आफताब आलम, फजल इमाम, रामप्रवेश सिंह, अरविंद शर्मा, शत्रुघ्न पासवान, बंटी चंद्रवंशी, बबलू यादव, जाहिद हुसैन, शैलेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पैगंबर हजरत मुहम्मद ने शिक्षा पर जोर दिया: मौलाना
फुलवारीशरीफ. बिहार झारखंड ओड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना मोहम्मद शिबली अल कासमी ने पैगंबर हजरत मुहम्मद साहेब के यौम ए पैदाइश पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए सभी मुस्लमान भाइयों से अपील की है की पैगंबर मोहम्मद साहेब ने सबसे पहले शिक्षा पर जोर दिया था. सभी मुसलमान भाइयों को अपने परिवार के बच्चों को शिक्षित करना चाहिए. उन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता भाईचारे विश्व बंधुत्व की मजबूती के लिए समर्पित कर दिया.
मौलना शिबली ने कहा कि अल्लाह के रसूलसल मुसलमानों के लिए नहीं, तमाम आलम के लिए रहमत बनकर आये. आपने अमन, शांति, मुहब्बत और इत्तेहाद का पैगाम दिया. मुसलमान बुरे कामों से बचें. समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करें. नमाज की पाबंदी करें. रोजा और जकात अदा करें. मुसलमानों को चाहिए कि पैगंबरे इस्लाम की तालीम पर अमल करें.
इत्तेहाद को कायम रखें. कार्यवाहक नाजिम ने बताया कि इमारते शरिया द्वारा बिहार झारखंड सहित बंगाल में भी शिक्षा की रौशनी सुदूर इलाके में फैलाने के लिए अंग्रेजी माध्यम के कई स्कूल खोले जा रहे हैं.
फुलवारीशरीफ में जुलूस-ए-मोहम्मदिया निकला
फुलवारीशरीफ. पैगंबर मोहम्म्द साहेब की यौम पैदाइश के मौके पर फुलवारीशरीफ के नया टोला से जुलूस ए मोहम्मदिया निकाला गया. जुलूस में अकीदतमंदों ने मोहम्मद साहेब की शान में मनकबत और नात ए शरीफ पढ़ी. जुलूस ए मोहम्मदिया शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा.
कड़ी सुरक्षा के बीच िनकला खगौल में भी जुलूस
कड़ी सुरक्षा के बीच जुलूस-ए-मोहम्मदी ने अमन, शांति व भाईचारगी का पैगाम दिया. नगर के बड़ी खगौल फाटक, नीमतल्लाह रोड, छोटी खगौल, जमालुद्दीनचक के समेत अन्य मुहल्लों से सैकड़ों लोग दुनिया को शांति का पैगाम देने वाले पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब के ईद-मिलाद-उन-नबी जन्म दिवस पर उनके रहनुमाई में काफिला जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाल कर नगर में आपसी भाईचारगी और शांति का संदेश दिया. जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह मिठाइ, नाश्ता, चाय-कॉफी, पानी व शरबत का इंतजाम किया गया था.
लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल मुबारकबाद दी. जुलूस में मो शहनवाज अहमद उर्फ रिंकू, मो वसीम अशरफी मो मिफताउर रब अशरफी, हाफिज अजमत, मो लड्डन अशरफी, मो नवाब अशरफी, मुश्ताक कुरैशी, तौसीफ अख्तर समेत कई शामिल थे.
ईद मिलाद उन-नबी पर चादरपोशी
नौबतपुर. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलाद उन-नबी मनाया गया. मौके पर नौबतपुर में जुलूस निकालने के साथ-साथ निजामपुर एवं बिचली बाजार स्थित दरगाह पर चादरपोशी की गयी.
बता दें कि इसी दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. इस्लाम में बेहद महत्वपूर्ण यह दिन इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है. जुलूस पूरे बाजार में घूमा।इस दौरान पुलिस प्रशासन भी साथ दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें