बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ विधानमंडल के समक्ष 26 से 28 तक देगा धरना

पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य के नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की चार वर्षों से लंबित सेवा शर्त नियमावली के निर्धारण एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप वेतन देने की मांग को लेकर 26 से 28 नवंबर तक विधानमंडल के समक्ष धरना देगा. उस समय विधानमंडल सत्र चल रहा होगा. संघ के मुताबिक धरना पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2019 8:31 AM

पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य के नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की चार वर्षों से लंबित सेवा शर्त नियमावली के निर्धारण एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप वेतन देने की मांग को लेकर 26 से 28 नवंबर तक विधानमंडल के समक्ष धरना देगा. उस समय विधानमंडल सत्र चल रहा होगा. संघ के मुताबिक धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा. विधानमंडल सत्र के दौरान विधानमंडल के समक्ष शांतिपूर्ण धरना दिया जायेगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय व महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि यह निर्णय संघ की आपातकालीन बैठक में लिया गया है. उन्होंने बताया कि संघ की तरफ से लगातार जिला व प्रमंडल स्तर पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित करके सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाता रहा है.
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री की घोषणा व शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद भी सातवें वेतनमान की अनुशंसा के अनुरूप वेतनमान तथा सेवा शर्त नियमावली लागू नहीं की जा सकी है. इससे शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों में व्यापक आक्रोश है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि धरना कार्यक्रम में भाग लेने संघ के सदस्य शिक्षक पटना आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version