यूनानी मेडिसिन व पारा मेडिकल से भी अब होगी पीजी की पढ़ाई

पटना : अब राज्य में एमडी इन यूनानी की पढ़ाई शुरू होगी. एमडी इन यूनानी कोर्स तिब्बी कॉलेज में शुरू होगा. अभी तक तिब्बी कॉलेज में बैचलर इन यूनानी मेडिसीन एंड साइंस(बीयूएमएस) की ही पढ़ाई होती है. यह कोर्स इसी सत्र से शुरू हो जायेगी. इसके साथ ही पारा मेडिकल में भी पीजी की पढ़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2019 8:33 AM

पटना : अब राज्य में एमडी इन यूनानी की पढ़ाई शुरू होगी. एमडी इन यूनानी कोर्स तिब्बी कॉलेज में शुरू होगा. अभी तक तिब्बी कॉलेज में बैचलर इन यूनानी मेडिसीन एंड साइंस(बीयूएमएस) की ही पढ़ाई होती है. यह कोर्स इसी सत्र से शुरू हो जायेगी.

इसके साथ ही पारा मेडिकल में भी पीजी की पढ़ाई भी शुरू होगी. राजभवन से मंजूरी के बाद अशोक राजपथ में मौजूद लोक स्वास्थ्य संस्थान में यह कोर्स शुरू होगा. इसके लिए आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने रेगुलेशन और ऑर्डिनेंस पास कर दिया है.
यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कई प्रस्ताव पर मंजूरी मिली है. राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन पंचकर्म टेक्नीक’ शुरू करने की अनुमति दी है. यह छह माह का कोर्स होगा. वहीं ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन मिथिला पेंटिंग’ को भी मंजूरी दी गयी है. छह माह का मधुबनी स्थित मधुबनी चित्रकला संस्थान में चलेगा.
बिहार में बीटेक का कॉमन सिलेबस : अब बिहार में बीटेक का नया सिलेबस लागू हो जायेगा. सभी प्राइवेट और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज या प्राइवेट यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का सिलेबस एक जैसा होगा. एकेडमिक काउंसिल ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसमें सभी यूनिवर्सिटियों को 20 प्रतिशत तक ही अपने अनुसार सिलेबस में परिवर्तन करने की छूट मिली है. नये सत्र में नये सिलेबस को अपनाया जायेगा.
स्वयं पोर्टल से ऑनलाइन होगा कोर्स वर्क : मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पीएचडी करने वालों स्टूडेंट्स को सुविधा दी गयी है. दोनों ही क्षेत्र से पीएचडी के लिए होनेवाले रिसर्च मैथोडलॉजी की पेपर की पढ़ाई ऑनलाइन ‘स्वयं’ पोर्टल से होगी. टेस्ट भी ऑनलाइन होगी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और एआइसीटीइ से इस कोर्स वर्क को ऑनलाइन करने की मंजूरी भी मिली गयी है.

Next Article

Exit mobile version