पटना : तीन विश्वविद्यालयों में पंडित दीनदयाल के विचारों पर होगा शोध

पटना : भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक डॉ सुधाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार के तीन विश्वविद्यालयों में पंडित दीनदयाल के विचारों पर शोध किया जायेगा. इसमें पटना विवि, जयप्रकाश विवि (छपरा) और ललित नारायण मिथिला विवि (दरभंगा) में पंडित दीनदयाल शोध पीठ की स्थापना की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2019 9:27 AM
पटना : भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक डॉ सुधाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार के तीन विश्वविद्यालयों में पंडित दीनदयाल के विचारों पर शोध किया जायेगा. इसमें पटना विवि, जयप्रकाश विवि (छपरा) और ललित नारायण मिथिला विवि (दरभंगा) में पंडित दीनदयाल शोध पीठ की स्थापना की गयी है. इन तीनों विश्वविद्यालयों में शोध पीठ की स्थापना की गयी है.
इन विश्वविद्यालयों में शोध के लिए यूजीसी ने प्रति वर्ष प्रति विश्वविद्यालय ढाई करोड़ जारी करने की सहमति दी है. यह पहला मौका होगा, जब इन संस्थानों में छात्र पंडित दीनदयाल के विचारों पर शोध करेंगे. पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संगठन महामंत्री नागेंद्र ने कहा कि संगठन को मजबूत करने में शिक्षक प्रकोष्ठ की भूमिका अहम है. इस दौरान शिक्षक प्रकोष्ठ ने तीन साल का रिपोर्ट कार्ड-2019 का लोकार्पण किया गया.

Next Article

Exit mobile version