पटना : अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी

पटना : सुपौल जिला अवस्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा प्रतापगंज के शाखा प्रबंधक लीलाधर कुमार और कार्यालय सहायक सुनील सिंह पर जानलेवा हमले में शामिल लोगों को अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने पर बैंक संगठनों ने चिंता जाहिर की है. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आॅफिसर्स फेडरेशन के अध्यक्ष डीएन त्रिवेदी ने सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2019 9:27 AM
पटना : सुपौल जिला अवस्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा प्रतापगंज के शाखा प्रबंधक लीलाधर कुमार और कार्यालय सहायक सुनील सिंह पर जानलेवा हमले में शामिल लोगों को अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने पर बैंक संगठनों ने चिंता जाहिर की है.
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आॅफिसर्स फेडरेशन के अध्यक्ष डीएन त्रिवेदी ने सोमवार को बताया कि एक सप्ताह के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पूरे उत्तर बिहार के समस्त 1032 शाखाओं में ऋण वितरण व ऋण वसूली कार्य बंद कर दिया जायेगा. वहीं, दूसरी ओर ऑल इंडिया बैंक आॅफिसर्स एसोसिएशन की बिहार राज्य इकाई ने कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर उक्त घटना की निंदा करते हुए बैंकों के ऋण वसूली के क्रम में हो रहे हिंसक हमलों पर चिंता व्यक्त की. एआइबीओए के महासचिव कुमार अरविंद ने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से मिलकर बैंक अधिकारियों को फील्ड ड्यूटी के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version