दानापुर : कल से टूटेंगे आहर व पइन पर बने अवैध घर

दानापुर : वर्षों से नगर में आहर व पाइन पर अतिक्रमण कर स्थायी व अस्थायी मकान निर्माण कर लिया गया है. जिससे नगर में जल निकासी अवरुद्ध हो गया है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन ने आगामी बुधवार से नगर में आहर व पइन पर किये गये. सीओ महेंद्र प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2019 9:29 AM
दानापुर : वर्षों से नगर में आहर व पाइन पर अतिक्रमण कर स्थायी व अस्थायी मकान निर्माण कर लिया गया है. जिससे नगर में जल निकासी अवरुद्ध हो गया है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन ने आगामी बुधवार से नगर में आहर व पइन पर किये गये.
सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों नगर में जलजमाव की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने जल निकासी को लेकर आहर व पइन की उड़ाही कार्य करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आरपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर कोथवां तक आहर व पइन व रेडियेंट स्कूल से कोथवां तक आहर व पइन पर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. साथ ही विजय सिंह यादव पथ आहर व पइन पर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में नोटिस भेजा जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version