Advertisement
पटना :आइजीआइएमएस में बचा काम 14 के पहले पूरा करें
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को आइजीआइएमएस में 500 बेड के निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल में ढ़ाई घंटे के दौरान मेडिकल कॉलेज के भवन के नींव के साथ अस्पताल के बन रहे भवन के काम को देखा. कहां कितना काम हुआ है और कितना बाकी है उसे […]
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को आइजीआइएमएस में 500 बेड के निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल में ढ़ाई घंटे के दौरान मेडिकल कॉलेज के भवन के नींव के साथ अस्पताल के बन रहे भवन के काम को देखा. कहां कितना काम हुआ है और कितना बाकी है उसे 14 नवंबर के पहले पूरा करने के निर्देश भी दिये हैं.
इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में पावरग्रिड के सहयोग से बन रहे नये धर्मशाला को भी देखा, जिसका उद्घाटन 16 नवंबर को किया जाना है. मंत्री ने 300 बेड के इस धर्मशाला के कम्यूनिकेशन सिस्टम को ठीक करने के लिए कहा है ताकि अटेंडेंट को बुलाने में सहूलियत हो. उन्होंने कैंसर की जांच के लिए मेमोग्राफी मशीन का भी उद्घाटन किया, जहां बायोप्सी की भी जांच शुरू की गयी है.
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आइजीआइएमएस में स्तन कैंसर की जांच के लिए मेमोग्राफी मशीन चालू हो गयी है. यहां केवल 520 रुपये में स्तन कैंसर की जांच हो रही है. इससे शुरुआती दौर में ही ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की जा सकेगी और फिर बीमारी का इलाज कराया जा सकेगा. अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में लैटेस्ट तकनीक से युक्त यह मशीन करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से लगायी गयी है जो अभी केवल एम्स जैसे सरकारी संस्थान में मौजूद है.
अब बायोप्सी भी बाजार से आधे दर पर होगी. मंत्री के साथ निरीक्षण में अस्पताल के निदेशक एनआर विश्वास और चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल के साथ रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ एसके सुमन भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement