पटना : छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में जोड़े गये तीन से छह अतिरिक्त डिब्बे

पटना : दैनिक यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में तीन से छह अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है. यह निर्णय सोमवार से ही लागू कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2019 9:37 AM
पटना : दैनिक यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में तीन से छह अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है.
यह निर्णय सोमवार से ही लागू कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता में है. पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा को आसान बनाने के लिए डिब्बों की संख्या बढ़ायी जा रही है, ताकि यात्रियों को सीट उपलब्ध हो सके. इस कड़ी में छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा गया है. वहीं, छठपूजा की भीड़ कम होने के बाद इन ट्रेनों में डिब्बे की संख्या 24 तक की जायेगी.
इन ट्रेनों में बढ़ायी गयी डिब्बों की संख्या
गाड़ी संख्या व नाम वर्तमान जोड़े जा अब कुल
में डिब्बे रहे डिब्बे डिब्बों की संख्या
53213 पटना-गया पैसेंजर 15 5 20
53214 गया-पटना पैसेंजर 15 5 20
13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी 15 5 20
13244 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी 15 5 20
13249 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी 15 3 18
13250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी 15 3 18
55527 जयनगर-पटना पैसेंजर 12 6 18
55528 पटना-जयनगर पैसेंजर 12 6 18
53211 पटना-सासाराम पैसेंजर 15 3 18
53212 सासाराम-पटना पैसेंजर 15 3 18
55513 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर 12 6 18
55514 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर 12 6 18

Next Article

Exit mobile version