पटना : जलजमाव से क्षति के दावे को लेकर 13-18 तक शिविर

पटना : पटना में हुए जलजमाव के कारण आम नागरिकों के वाहन एवं अन्य परिसंपत्तियों के नुकसान से संबंधित दावे को लेकर 13 से विशेष बीमा शिविर लगेगा. शिविर अलग-अलग इलाकों में सुबह 10:30 से शाम पांच बजे तक लगाये जायेंगे. डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में सोमवार को इससे संबंधित समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2019 9:38 AM
पटना : पटना में हुए जलजमाव के कारण आम नागरिकों के वाहन एवं अन्य परिसंपत्तियों के नुकसान से संबंधित दावे को लेकर 13 से विशेष बीमा शिविर लगेगा. शिविर अलग-अलग इलाकों में सुबह 10:30 से शाम पांच बजे तक लगाये जायेंगे.
डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में सोमवार को इससे संबंधित समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने कहा कि विशेष शिविरों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी शिविरों में हेल्प डेस्क भी रहेंगे. निगम के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने अंचल के शिविर में फर्नीचर, ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी सभी संबंधित सामान्य बीमा कंपनियों (सार्वजनिक एवं निजी) को शिविर में भाग लेने के लिए अपने स्तर से निर्देश देगी. डीएम ने बताया कि वाहन एवं अन्य बीमित परिसंपत्तियों का दावा किसी भी क्षेत्र के लोग, किसी भी शिविर में कर सकते हैं. बैठक में डीडीसी सुहर्ष भगत, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य प्रबंधक एसके तिवारी, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
कहां कब लगेंगे शिविर :
13 नवंबर : नूतन राजधानी
अंचल कार्यालय, पटना नगर निगम, 10 हार्डिंग रोड.
14 नवंबर : पाटलिपुत्र अंचल
कार्यालय, पटना नगर निगम, एसके
पुरी पार्क के नजदीक.
15 नवंबर : प्रेमचंद रंगशाला,
राजेंद्र नगर.
16 नवंबर : कंकड़बाग अंचल कार्यालय, पटना नगर निगम, टेंपु स्टैंड कंकड़बाग.
18 नवंबर : अनुमंडल कार्यालय, दानापुर.

Next Article

Exit mobile version