पटना : 14 को निगम बोर्ड की बैठक, 27 एजेंडों पर लगेगी मुहर
पटना : तीन माह के बाद 14 नवंबर को निगम बोर्ड की बैठक तय की गयी है. इस बैठक को लेकर मेयर सीता साहू ने 27 एजेंडे तय किये हैं. मेयर सीता साहू ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि एक-एक एजेंडा की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सभी पार्षदों व अधिकारियों को उपलब्ध करा […]
पटना : तीन माह के बाद 14 नवंबर को निगम बोर्ड की बैठक तय की गयी है. इस बैठक को लेकर मेयर सीता साहू ने 27 एजेंडे तय किये हैं. मेयर सीता साहू ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि एक-एक एजेंडा की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सभी पार्षदों व अधिकारियों को उपलब्ध करा दें, ताकि बैठक में पार्षदों की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की जाये.
निगम बोर्ड की बैठक में मुख्य रूप से विज्ञापन नीति विनियमन, पटना ऑप्टिकल फाइबर केबल विनियमन, रोड कटिंग विनियमन, किफायती आवास की योजनाएं, तीन जगहों पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजनाएं, वार्ड स्तर पर आधारभूत संरचना के तहत चयनित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति, सड़कों को अपग्रेडेशन की स्वीकृति आदि हैं. एजेंडों पर बोर्ड की मुहर लगने के बाद प्रक्रिया शुरू होगी.