पटना : एसीपी का मिले लाभ
पटना : बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ का दो दिवसीय 32वां राज्य सम्मेलन सोमवार को समाप्त हुआ. महिला आइटीआइ दीघा परिसर में सम्मेलन के दूसरे दिन राज्य के लगभग100 प्रतिनिधियों द्वारा अपने संगठन एवं मांगों की स्थिति पर विस्तृत से विचार विमर्श किया गया. सदस्यों ने अपने ज्वलंत मांगों में प्रोन्नति देने, एसीपी/एमएसीपी […]
पटना : बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ का दो दिवसीय 32वां राज्य सम्मेलन सोमवार को समाप्त हुआ. महिला आइटीआइ दीघा परिसर में सम्मेलन के दूसरे दिन राज्य के लगभग100 प्रतिनिधियों द्वारा अपने संगठन एवं मांगों की स्थिति पर विस्तृत से विचार विमर्श किया गया.
सदस्यों ने अपने ज्वलंत मांगों में प्रोन्नति देने, एसीपी/एमएसीपी का आर्थिक लाभ देने, सभी संवर्गों में प्रान्नति, प्रशिक्षण की गुणवत्ता की पूर्ति करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर अध्यक्ष प्रेमचंद कुमार सिन्हा, महासचिव शशिभूषण आर्या, पीके मौर्या के साथ अन्य लोग मौजूद थे.