पटना : दूधवाले का दर्द पूछें तेजस्वी: संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे दूध वाले का दर्द जाकर पूछें कि क्या अपनी कमाई से वह जिंदगी भर हवाई जहाज पर चढ़ पाता है. चार्टर प्लेन पर तो छोड़िए, दूधवाला ढंग से अपना जन्मदिन नहीं मना पाता है. […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे दूध वाले का दर्द जाकर पूछें कि क्या अपनी कमाई से वह जिंदगी भर हवाई जहाज पर चढ़ पाता है.
चार्टर प्लेन पर तो छोड़िए, दूधवाला ढंग से अपना जन्मदिन नहीं मना पाता है. दूध वाला कभी काली कमाई नहीं करता है, कभी किसी को धोखा नहीं देता है. कभी किसी की संपत्ति नहीं हड़पता है, लेकिन राजद बहुत से दूध वालों का हक मारा है.
संजय सिंह ने कहा कि दूधवाला का बेटा आइएएस बन जाये, आइपीएस बन जाये, मंगल ग्रह पर चला जाये तो सबसे ज्यादा खुशी होगी. छद्म दूध वाले का बेटा बनकर प्लेन में बर्थडे मनाने वाला कौन है. घोटालों से कमाये पैसे से ऐश करता कौन है? गरीबों के धन को लूटकर आसमान में कबाब खाता कौन है. संजय सिंह ने कहा कि कबाब खाने और चाय पीने से किसी और के पेट में दर्द क्यों होगा.