दरभंगा, समस्तीपुर और सीवान में विकसित होंगी सड़कें

पटना : राज्य के दरभंगा, समस्तीपुर और सीवान जिले में सड़कों के विकास की पांच योजनाओं के लिए 58.46 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसके तहत 42.38 किमी की लंबाई में सड़कों की मरम्मत होगी. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने मंगलवार को बताया कि दरभंगा जिले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 8:31 AM
पटना : राज्य के दरभंगा, समस्तीपुर और सीवान जिले में सड़कों के विकास की पांच योजनाओं के लिए 58.46 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसके तहत 42.38 किमी की लंबाई में सड़कों की मरम्मत होगी.
इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने मंगलवार को बताया कि दरभंगा जिले की तीन योजनाओं के लिए 36.57 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इनमें तारालाही–सिमरी सड़क के लिए 29.87 करोड़, हायाघाट–अशोक पेपर मिल सड़क में डायवर्सन व अन्य कार्य के लिए पांच करोड़ नौ लाख और दरभंगा जिले के ही तारसराय–रैयाम सड़क में शंकरपुर–रामपुर–छच्छा से फलकाही पथ के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है.
वहीं समस्तीपुर जिले में समस्तीपुर–दरभंगा मार्ग को और भी सुगम बनाने के लिए 14.72 करोड़ रुपये की योजना की मंजूरी दी गयी है. इसके अंतर्गत दरभंगा–समस्तीपुर रोड में 21.80 किमी की लंबाई में सड़क पर मिट्टी भरायी, सेफ्टी और मरम्मत का काम किया जायेगा. इसी प्रकार सीवान जिले के दरौंदा–महाराजगंज सड़क में मिट्टी भरायी, आरसीसी ड्रेन और अन्य अलग-अलग काम के लिए सात करोड़ 16 लाख रुपये की मंजूरी विभाग ने दी है.

Next Article

Exit mobile version