मसौढ़ी में भूमि संबंधी विवाद में दो पक्ष भिड़े पांच लोग जख्मी

मसौढ़ी : कादिरगंज थाने के कल्याणपुर गांव में मंगलवार की दोपहर भूमि संबंधी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर लाठी-डंडे चलाये. इसमें दोनों पक्षों के पांच लोग जख्मी हो गये. दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कल्याणपुर गांव के वलेश्वर ठाकुर का पुत्र संतोष ठाकुर विद्या ठाकुर के जजमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 9:10 AM
मसौढ़ी : कादिरगंज थाने के कल्याणपुर गांव में मंगलवार की दोपहर भूमि संबंधी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर लाठी-डंडे चलाये. इसमें दोनों पक्षों के पांच लोग जख्मी हो गये. दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कल्याणपुर गांव के वलेश्वर ठाकुर का पुत्र संतोष ठाकुर विद्या ठाकुर के जजमान की दाढ़ी बना रहा था. इसी बीच विद्या ठाकुर की पत्नी डोमती देवी से विवाद हो गया. देखते-देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. एक पक्ष के संतोष ठाकुर का सिर फूट गया व दूसरे पक्ष की डोमती देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी भेजा गया. इधर मामूली रूप से जख्मी तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गयी.

Next Article

Exit mobile version