मसौढ़ी : डूबी दो मासूम बच्चियों के शव हुए बरामद मचा कोहराम
मसौढ़ी : धनरूआ थाने के डुमरा गांव की दो मासूम बच्चियों के शव मंगलवार की सुबह पास के गांव रेढबिगहा मठिया पर स्थित कररूआ नदी से बरामद किये गये. इधर मौके पर पहुंचे भाकपा माले के एक दल ने मासूम बच्ची की मौत का कारण बीते दिनों सड़क निर्माण में नदी से अवैध उत्खनन को […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाने के डुमरा गांव की दो मासूम बच्चियों के शव मंगलवार की सुबह पास के गांव रेढबिगहा मठिया पर स्थित कररूआ नदी से बरामद किये गये. इधर मौके पर पहुंचे भाकपा माले के एक दल ने मासूम बच्ची की मौत का कारण बीते दिनों सड़क निर्माण में नदी से अवैध उत्खनन को लेकर बालू माफियाओं द्वारा नदी में इधर-उधर गहरे गड्ढे करने को जिम्मेदार ठहराया है. इसे लेकर कुछ देर के लिए उनकी प्रशासन से नोक-झोंक भी हुई.
बताया जाता है कि धनरूआ पंचायत के डुमरा निवासी संतोष चौधरी की सात वर्षीया पुत्री मुन्नी कुमारी व सुंदर चौधरी की छह वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी पभेड़ी व धनरूआ में स्थित एक निजी स्कूल से पढ़ सोमवार की दोपहर घर आयी थीं. दोनों आपस में चचेरी बहन थीं. खाना खाने के बाद दोनों खेलने को निकल गयीं. खेलते-खेलते दोनों पास स्थित गांव रेढबिगहा मठिया पर गांव में रहने वाली अपनी मौसी के घर जाने लगीं. मौसी के घर पहुंचने के पहले दोनों पास स्थित कररूआ नदी के गहरे गड्डे में जा गिरीं. इधर दोनो के परिजन सोमवार की देर शाम तक घर में नहीं देखा तो खोजबीन शुरू कर दी.
हमेशा की तरह मौसी के घर जाने की संभावना सेे पहले परिजन वहां गये, लेकिन वहां कोई पता नहीं चल पाया. परिजन दोनों को पूरी रात अपने सारे नाते रिश्तेदारों के घर खोजते रहे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया. मंगलवार की अल सुबह रेढबिगहा गांव के शौच जा रहे जगन्नाथ प्रसाद की नजर मुन्नी के बहते शव पर पड़ी. परिजनों को जानकारी दी. मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गयी. मुन्नी के शव को बाहर निकालने के बाद ग्रामीणों ने प्रीति के शव को भी उसी जगह पानी के नीचे से बरामद किया.