फुलवारीशरीफ : जदयू फुलवारी इकाई प्रखंड में बूथ स्तर पर सभा करेगी
फुलवारीशरीफ : उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि फुलवारी प्रखंड में बूथ स्तर पर पार्टी की ओर से बूथ सभा की जायेगी. मंगलवार को फुलवारी प्रखंड जदयू के सभी पंचायत अध्यक्षों, सक्रिय कार्यकताओं एवं प्रखंड कमेटी के सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि संगठन की मजबूती […]
फुलवारीशरीफ : उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि फुलवारी प्रखंड में बूथ स्तर पर पार्टी की ओर से बूथ सभा की जायेगी. मंगलवार को फुलवारी प्रखंड जदयू के सभी पंचायत अध्यक्षों, सक्रिय कार्यकताओं एवं प्रखंड कमेटी के सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को लगातार अपनी सक्रियता बनाये रखनी होगी. कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं.
आपको इस ताकत को पहचानने की जरूरत है और जी-जान से बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है. ऐसे में आप सभी बूथ सभा की तैयारियों में जुट जाएं. आपलोग मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सच्चे सिपाही की तरह सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने की. इस अवसर पर पटना महानगर के अध्यक्ष अमर सिन्हा, जदयू के वरिष्ठ नेता रवींद्र सिंह, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी कमलेश कुमार बटखरी, महेश पासवान, बंटी चंद्रवंशी, शत्रुघ्न पासवान, राजू रजक, चंदन कुमार आदि मौजूद रहे.