मोकामा : रंगदारी नहीं देने पर किसान को पीटा
मोकामा : मोकामा थाने के कन्हायपुर टोला गंगा प्रसाद में रंगदारी नहीं देने पर किसान पंकज कुमार के साथ मारपीट की गयी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर नागेंद्र राय उर्फ राजेंद्र राय को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना में शामिल छह अन्य आरोपितों की तलाशी की जा रही है. प्राप्त जानकारी के […]
मोकामा : मोकामा थाने के कन्हायपुर टोला गंगा प्रसाद में रंगदारी नहीं देने पर किसान पंकज कुमार के साथ मारपीट की गयी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर नागेंद्र राय उर्फ राजेंद्र राय को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना में शामिल छह अन्य आरोपितों की तलाशी की जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त किसान कन्हायपुर के पास अपने जमीन की जुताई करने गया था.
इसी दौरान सात की संख्या में बदमाश आ धमके. किसान से मारपीट कर उसका मोबाइल व दो हजार रुपये छीन लिये गये. वहीं पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग कर जमीन की जुताई करने से रोक दिया. इसका विरोध करने पर किसान के साथ मारपीट की गयी. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस पीड़ित किसान के बयान पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. दरअसल, हाइकोर्ट के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने हाल ही में पीड़ित किसान पंकज के पिता ‘शंकर सिंह को जमीन पर कब्जा दिलाया था. इसको लेकर दूसरे पक्ष ने बदमाशों का सहारा लेकर जमीन को जोतने से रोक दिया. पीड़ित किसान से जमीन जोतने के नाम पर रंगदारी की मांग की जा रही है.