पटना : घर में रखी बाइक चोरी सीसीटीवी में तस्वीर कैद
पटना : कमदकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 स्थित ब्लॉक नंबर 6 में रहने वाले आनंद शेखर मिश्रा की बाइक चोरी हो गयी. चोरों ने 10 नवंबर की रात घटना को उस समय अंजाम दिया सभी लोग सो रहे थे. पीड़ित ने कदमकुआं थाना में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. […]
पटना : कमदकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 स्थित ब्लॉक नंबर 6 में रहने वाले आनंद शेखर मिश्रा की बाइक चोरी हो गयी. चोरों ने 10 नवंबर की रात घटना को उस समय अंजाम दिया सभी लोग सो रहे थे.
पीड़ित ने कदमकुआं थाना में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज वीडियो व फोटो मुहैया कराया है. पुलिस को दिये बयान में आनंद ने कहा कि वह अपने घर के नीचे लाल रंग की पैशन प्रो 2013 मॉडल नंबर की गाड़ी खड़ी किये थे. इस दौरान देर रात करीब तीन बजे एक चोर ने बाइक को चोरी कर ली. सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए सभी पिक्चर कैद हो गयी है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है.