मसौढ़ी : दुर्घटनाओं में दो वृद्धाओं की मौत, तीन हुए जख्मी

मसौढ़ी : धनरूआ थाने की दो विभिन्न जगहों नदवां व सांडा गांव के पास बुधवार की शाम अलग-अलग हुईं दुर्घटना में दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं एक बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी तीनों को ग्रामीणों के सहयोग से पटना भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 9:12 AM
मसौढ़ी : धनरूआ थाने की दो विभिन्न जगहों नदवां व सांडा गांव के पास बुधवार की शाम अलग-अलग हुईं दुर्घटना में दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं एक बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये.
जख्मी तीनों को ग्रामीणों के सहयोग से पटना भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, पहली घटना पटना-गया एनएच-83 के धनरूआ थाना स्थित नदवां बाजार में बुधवार की शाम हुई. नदवां स्टेशन के पूरब बगल में स्थित गांव नयी हवेली निवासी कृष्णा प्रसाद की पत्नी लीलावती देवी (55) घर से नदवां बाजार दवा लेने जा रही थीं. इसी बीच तेज गति से मसौढ़ी की ओर से आ रही एक बाइक ने लीलावती देवी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये.
इधर घटना की खबर सुन मौके पर लीलावती के परिजन पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कह शव को उठा घर लेकर चले गये. वहीं बुधवार की देर शाम पटना- गया मुख्य सड़क एस एच-1 के धनरूआ थाना स्थित सांडा मोड के पास किस्तीपुर गांव की दिवंगत रामस्वरूप प्रसाद की पत्नी इंद्रपती देवी घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी, इसी बीच पटना की ओर जा रही एक अनियंत्रित बस ने उसे ठोकर मार दी. इससे वह जख्मी होकर वहीं गिर पड़ी.
बाद में इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. दोनों मामलों में पुलिस ने किसी भी सूचना से अनभिज्ञता प्रकट की है.

Next Article

Exit mobile version