पटना :फिर से मनोज व माणिक सिंह का गिरोह हुआ सक्रिय
पटना : बिहटा में एक बार फिर से अपराधियों ने सिर उठाना शुरू कर दिया है. बुधवार को हुए पूर्व मुखिया संजय कुमार की हत्या में मनोज सिंह व उसके बेटे माणिक सिंह का नाम सामने आने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है. मनोज सिंह […]
पटना : बिहटा में एक बार फिर से अपराधियों ने सिर उठाना शुरू कर दिया है. बुधवार को हुए पूर्व मुखिया संजय कुमार की हत्या में मनोज सिंह व उसके बेटे माणिक सिंह का नाम सामने आने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है. मनोज सिंह कई मामलों का आरोपित रहा है.
पुलिस ने बिहटा व अन्य इलाकों में सक्रिय मनोज सिंह, अमित सिंह व पवन चौधरी गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. नौबतपुर थाना क्षेत्र के मुनचुन सिंह को भी पुलिस मुठभेड़ में मार चुकी है. इसके बावजूद मनोज सिंह, अमित सिंह व रंजीत चौधरी का गिरोह बिहटा में सक्रिय है और इन तीनों गिरोहों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हमेशा भिड़ंत भी होती रहती है. रंजीत चौधरी, पवन चौधरी, अमित सिंह आदि जेल में हैं. लेकिन मनोज सिंह व उसका बेटा माणिक सिंह अभी भी फरार है. नौबतपुर के अपराधी लूलन सिंह के मर्डर में भी मनोज का नाम आ चुका है.