पटना : निगम बोर्ड की बैठक आज, दिन भर दोनों गुट बनाते रहे रणनीति
पटना : ढाई माह बाद गुरुवार को निगम बोर्ड की बैठक हो रही है. इस बैठक में 27 एजेंडे को शामिल किया गया है, जिस पर बोर्ड की सहमति ली जायेगी. लेकिन, बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार होने की संभावना है. इसकी वजह है कि भयंकर जलजमाव के साथ साथ दीपावली व छठपूजा को लेकर […]
पटना : ढाई माह बाद गुरुवार को निगम बोर्ड की बैठक हो रही है. इस बैठक में 27 एजेंडे को शामिल किया गया है, जिस पर बोर्ड की सहमति ली जायेगी. लेकिन, बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार होने की संभावना है.
इसकी वजह है कि भयंकर जलजमाव के साथ साथ दीपावली व छठपूजा को लेकर कोई बैठक का आयोजन नहीं किया गया. हंगामे की संभावना को देखते हुए बैठक से एक दिन पहले बुधवार को मेयर सीता साहू व डिप्टी मेयर मीरा देवी अपने-अपने चैंबर में बैठ पार्षदों के साथ रणनीति बनाती रही. जलजमाव के बाद पहली बैठक आयोजित हो रही है, जिससे स्थानीय सांसद व विधायकों के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है.
विपक्षी गुट कई एजेंडे पर कर चुके हैं विरोध : अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में हुई निगम बोर्ड में 24 एजेंडे को शामिल किया गया था. इस बैठक में डिप्टी मेयर की ओर से कड़ी चुनौती दी गयी थी. इसका परिणाम यह हुआ था कि सिर्फ चार एजेंडे ही पारित हो सके और 20 एजेंडाें पर सहमति नहीं बन पायी थी.
दोनों गुटों के अपने-अपने हैं तर्क
मेयर गुट के पार्षदों का कहना है कि लंबे समय से बैठक नहीं हुई है. इससे एजेंडे की संख्या अधिक है. यह एजेंडा जनहित व निगम हित से जुड़ा है, जिसे पारित कराना जरूरी है. वहीं, डिप्टी मेयर गुट के पार्षदों का कहना है कि शहर बारिश के पानी से डूब गया, लेकिन एक बोर्ड की बैठक नहीं बुलायी गयी. बैठक को लेकर तय किया गया एक भी एजेंडा जनहित से जुड़ा नहीं है, बल्कि कमीशन हित
से जुड़ा है.