खगड़िया, बेगूसराय का कुख्यात अपराधी पटना में गिरफ्तार

पटना : खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर जिले के कुख्यात अपराधी भगवान को पटना पुलिस की टीम ने सुल्तानगंज थाने के टिकिया टोली इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इसने टिकिया टोली में शिवशंकर यादव के लॉज में शरण ले रखी थी. भगवान मूल रूप से समस्तीपुर के विधान थाना के धरहरवा का रहने वाला है और कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 9:18 AM
पटना : खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर जिले के कुख्यात अपराधी भगवान को पटना पुलिस की टीम ने सुल्तानगंज थाने के टिकिया टोली इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इसने टिकिया टोली में शिवशंकर यादव के लॉज में शरण ले रखी थी. भगवान मूल रूप से समस्तीपुर के विधान थाना के धरहरवा का रहने वाला है और कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पटना में छिपा हुआ था. तीन जिलों की पुलिस इसे खोज रही थी.
इसी बीच खगड़िया पुलिस को जानकारी मिली थी कि भगवान पटना में कहीं छुपा हुआ है. यह जानकारी एसएसपी गरिमा मलिक को मिली और उन्होंने सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया. काफी मुश्किल के बाद भगवान का लोकेशन सुल्तानगंज इलाके का मिला और फिर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. भगवान के खिलाफ खगड़िया के अलौली, समस्तीपुर के विधान व बेगूसराय के बखरी थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.

Next Article

Exit mobile version