30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बीमा क्लेम शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के साथ पलंग, अलमारी की समस्या लेकर पहुंचे लोग

जलजमाव से खराब हुए वाहन, संपत्ति आदि की क्षतिपूर्ति के लिए लगा शिविर पटना : पटना में बारिश के बाद हुए जलजमाव से खराब हुए वाहन, संपत्ति आदि की क्षतिपूर्ति को लेकर सरकार व बीमा कंपनियों द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक […]

जलजमाव से खराब हुए वाहन, संपत्ति आदि की क्षतिपूर्ति के लिए लगा शिविर
पटना : पटना में बारिश के बाद हुए जलजमाव से खराब हुए वाहन, संपत्ति आदि की क्षतिपूर्ति को लेकर सरकार व बीमा कंपनियों द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक शिविर लगाया गया था. शिविर में 59 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं.
अधिकांश समस्याएं बीमा से संबंधित नहीं थीं. शिविर में बीमा कराये गये वाहन व संपत्ति के क्षतिग्रस्त होने से परेशान लोगों से अधिक संख्या में ऐसे लोग पहुंचे, जो अपने-अपने घरों में पलंग, अलमारी सहित अन्य घरेलू सामग्री की क्षति होने से परेशान थे. शिविर में वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की शिकायत सुमित्रा देवी ने की. बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उनकी समस्या को सुन उनका आवेदन लेते हुए एक सप्ताह में पता लगाने की बात कही. जलजमाव से खराब हो चुके वाहनों के निबंधन को रद्द करने के लिए आवेदन लेने की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन, किसी ने इसके लिए आवेदन नहीं दिया. वाहन मालिक अक्षय कुमार पांडेय, विकास कुमार झा व संतोष कुमार चौधरी ने जलजमाव के बाद खराब हुए वाहनों के मरम्मत में खर्च हुई राशि की क्षतिपूर्ति के लिए क्लेम किया था.
उसकी वर्तमान स्थिति जानने के लिए वे शिविर पहुंचे थे. शिविर में पहुंचे लोगों ने डीएम को आवेदन देकर अपनी समस्याओं को रखा. बगैर बीमा वाले लोगों से डीएम के नाम से आवेदन लिया गया. मीठापुर की प्रियंका रानी, गर्दनीबाग की सितबिया देवी, राजेंद्र नगर की अंजुना, यारपुर की सुखिया देवी, राजेंद्र नगर के शैलेंद्र कुमार सिन्हा, आर ब्लॉक के संजय कुमार, मीठापुर बी एरिया की केशव जानकी व ममता ने अपनी बातें रखीं.
18 तक होगा शिविर का आयोजन
18 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया गया है. गुरुवार को पाटलिपुत्र अंचल, 15 को प्रेमचंद रंगशाला, 16 को कंकड़बाग अंचल व 18 नवंबर को दानापुर में शिविर लगेगा. शिविर में एसबीआइ जेनरल इंश्याेरेंस कंपनी, न्यू इंडिया इंश्याेरेंस कंपनी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. शिविर में डीटीओ अजय कुमार ठाकुर व एमवीआइ संजय कुमार अश्क वाहनों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे थे.
लेकिन निबंधन रद्द करने को लेकर कोई आवेदन नहीं आया. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि एसआरपी सिंह ने बताया कि बीमा से संबंधित मामले को देखने के लिए शिविर का आयोजन हुआ था. इससे अलग किसी ने अपनी समस्याएं रखीं, तो डीएम के नाम से आवेदन लिया गया है. इस पर डीएम को कार्रवाई करनी है.
शिवजीत कुमार समस्या को लेकर भटकते रहे
कंकड़बाग के डी सेक्टर में रहनेवाले शिवजीत कुमार अपने क्षतिग्रस्त वाहन के क्लेम को लेकर शिविर में भटकते रहे. उनके वाहन का बीमा रिलायंस जेनरल इंश्योरेंस से कराया गया था. जलजमाव से क्षतिग्रस्त हुए वाहन का क्लेम करने पर उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी का स्टॉल लगा है, लेकिन रिलायंस जेनरल इंश्योरेंस का कोई भी प्रतिनिधि नहीं हैं. यहां कोई सुननेवाला नहीं है.
दीवार के क्षतिग्रस्त होने की रखी समस्या
आशियाना-दीघा रोड में चंद्रविहार कॉलोनी के रहनेवाले धनंजय कुमार सिंह ने जलजमाव से घर की दीवार का प्लास्टर टूटने, पलंग, फ्रीज सहित अन्य घरेलू सामान के क्षतिग्रस्त होने की समस्या रखी. उनकी संपत्तियों का बीमा नहीं होने के कारण उनसे डीएम के नाम से आवेदन लिखने को कहा गया. इसमें सारी बातों का जिक्र करने के लिए कहा गया. इसके बाद बीमा कंपनी की ओर से आवेदन रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें