135 न्यायिक पदाधिकारियों को मिली प्रोन्नति
135 न्यायिक पदाधिकारियों को जिला न्यायाधीश प्रवेश (बिंदु) कोटि में प्रोन्नति दी गयी है. यह प्रोन्नति बिहार उच्च न्याय सेवा नियमावली के प्रावधानों के तहत के तहत की गयी है.
पटना. 135 न्यायिक पदाधिकारियों को जिला न्यायाधीश प्रवेश (बिंदु) कोटि में प्रोन्नति दी गयी है. यह प्रोन्नति बिहार उच्च न्याय सेवा नियमावली के प्रावधानों के तहत के तहत की गयी है.सभी 135 न्यायिक पदाधिकारियों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया गया है . सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है. प्रोन्नति के बाद सिविल जज सह सीजेएम हाजीपुर, अखिलेश कुमार पांडेय, सहायक निबंधक न्यायिक अकादमी पटना के सहायक निबंधक सुचित्रा सिंह, सारिका वहलिया, दिनकर कुमार, दिव्या जायसवाल, दिव्या मीता, स्मिता गौरव,अमित कुमार शुक्ला और अमरेश सिंह को पटना जिला में और शैलेंद्र कुमार सिंह को बाढ़ में पदस्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है