पटना :फेयर प्राइस डीलर्स एक जनवरी से रहेंगे हड़ताल पर
पटना : फेयर प्राइस डीलर्स एक जनवरी से अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगा. इस बात का निर्णय शुक्रवार को डीलर्स एसोसिएशन की आइएमए हॉल में हुई बैठक में लिया गया. एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह और महामंत्री कृष्ण कुमार ने बताया कि डीलर्स की […]
पटना : फेयर प्राइस डीलर्स एक जनवरी से अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगा. इस बात का निर्णय शुक्रवार को डीलर्स एसोसिएशन की आइएमए हॉल में हुई बैठक में लिया गया. एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह और महामंत्री कृष्ण कुमार ने बताया कि डीलर्स की मुख्य मांग में केरल की तरह मानदेय के साथ कमीशन देने की बात शामिल है. पहले की तरह अनुकंपा नियुक्ति और साप्ताहिक अवकाश देने की मांग भी की गयी है. मांग मानने के लिए सरकार को 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है.