पटना : मतदाताओं को 30 नवंबर तक आवेदन का मौका
पटना : निर्वाचन आयोग ने राज्य के मतदाताओं को तीसरी बार मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का अवसर दिया है. अब राज्य के मतदाता 30 नवंबर तक सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदनपत्र जमा करा सकते हैं. आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब राज्य की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन […]
पटना : निर्वाचन आयोग ने राज्य के मतदाताओं को तीसरी बार मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का अवसर दिया है. अब राज्य के मतदाता 30 नवंबर तक सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदनपत्र जमा करा सकते हैं.
आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब राज्य की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सात फरवरी, 2020 को किया जायेगा. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 16 दिसंबर, 2019 को किया जायेगा.
प्रारूप प्रकाशन के साथ ही मतदाता सूची में दर्ज किये गये नाम और पता या किसी गलत व्यक्ति के नाम दर्ज होने को लेकर दावा-आपत्ति का काम शुरू हो जायेगा. दावा-आपत्ति का काम 15 जनवरी तक किया जायेगा. इसके अलावा 27 जनवरी तक दावा-आपत्ति का निष्पादन कर दिया जायेगा. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन सात फरवरी, 2020 को कर दिया जायेगा. इधर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत अब तक 99.31 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन का काम किया जा चुका है.
राज्य में कुल सात करोड़ 10 लाख मतदाता हैं, जिनमें सात करोड़ पांच लाख लोगों ने नाम सत्यापित कराने के लिए आवेदन कर दिया है. बीएलओ के माध्यम से तीन करोड़ 11 लाख मतदाताओं ने सत्यापन कराया है तो व्यक्तिगत रूप से तीन करोड़ 94 लाख मतदाताओं ने आवेदन दिया है. अब तक आयोग द्वारा छह करोड़ 83 लाख मतदाताओं के आवेदनों को सत्यापित कर दिया है. 21 लाख मतदाताओं के आवेदन में ही त्रुटि पायी गयी है.