फुलवारीशरीफ : चार घंटे तक किया एनएच 98 जाम
रंगदारी-फायरिंग मामला. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सात दिनों का दिया अल्टीमेटम फुलवारीशरीफ : तीन दवा दुकानदार से रंगदारी और फायरिंग के मामले में दवा दुकानदारों ने शुक्रवार को पटना एम्स के समीप एनएच 98 को चार घंटे तक जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दवा दुकान बंद रहने पर एम्स […]
रंगदारी-फायरिंग मामला. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सात दिनों का दिया अल्टीमेटम
फुलवारीशरीफ : तीन दवा दुकानदार से रंगदारी और फायरिंग के मामले में दवा दुकानदारों ने शुक्रवार को पटना एम्स के समीप एनएच 98 को चार घंटे तक जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दवा दुकान बंद रहने पर एम्स में भर्ती मरीजों और आनेवाले मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जाम हो जाने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दवा दुकानदारों ने प्रशासन को दो टूक कहा है कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सात दिनों का अल्टीमेटम दिया जा रहा है.
अगर इन सात दिनों में अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए तो दवा दुकानदार सड़क पर उतरेंगे. पटना एम्स के सामने तीन दवा दुकानदारों से बाइक सवार बदमाशों द्वारा पांच पांच लाख रंगदारी की डिमांड को लेकर की गयी गोलीबारी से दहशतजदा दवा कारोबारियों ने शुक्रवार को एम्स के सामने सभी दुकानों को बंद करके करीब चार घंटे तक नेशनल हाइवे जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. दवा कारोबारियों के जाम से सैकड़ों वाहनों की कतार लग गयी इसमें एम्स के डायरेक्टर की गाड़ी भी काफी देर तक फंसी रही.
डीएसपी ने सुरक्षा का अाश्वासन देकर हटवाया जाम
गोलीबारी के विरोध में दवा दुकानों को बंद कर प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे थानेदार रफीकुर रहमान ने लोगों को समझाना चाहा लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए.
इसके बाद डीएसपी संजय कुमार ने दवा कारोबारियों को सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया तब जाकर लोग हाइवे से हटे और आवागमन सुचारु हो पाया. प्रदर्शन के दौरान दवा व्यवसायियों द्वारा निर्णय लिया गया था कि दवा दुकानें सोमवार को खुलेंगी. लेकिन दुकानों के बाहर दवा के लिए लगी भीड़ और उनकी मायूसी देखते हुए एम्स में मरीजों की हालत देखते हुए पुनः दवा दुकानों को खोल दिया गया है. वहीं पुलिस दो संदिग्ध गोलू और चीबला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह दोनो गोविंदपुर के रहने वाले हैं.
चीबला पर हत्या के आरोप में कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है. डीएसपी ने दवा कारोबारियों के साथ बैठक भी की. उधर पुलिस गोलीबारी कर भाग रहे बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज निकालकर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
एम्स के निकट दवा दुकानदारों की कमेटी के अध्यक्ष श्रीमंजय कुमार ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन को सात दिनों तक अल्टीमेटम देने के अलावा हाइलेवल का सीसीटीवी कैमरा लगाना, सड़क पर प्रकाश की व्यवस्था, दुकान के सामने आॅटो खड़ा नहीं करना और एक स्थायी पुलिस पिकेट कायम करना और सघन पुलिस की गश्ती करनी जैसी मांगें हैं.
इन सारी मांगों को डीएसपी ने माना है और अाश्वासन दिया है कि बहुत जल्द अपराधी की गिरफ्तारी होगी. इसके बाद जाम हटा और वाहनों का आना जाना शुरू हुआ.
सीसीटीवी कैमरे पड़े हैं खराब
पुलिस की ओर से लगाये गये एम्स के निकट के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. अगर सीसीटीवी कैमरे चालू रहते तो अपराधियों की तस्वीर अच्छी तरह से कैद हो सकती थी. दुकान में लगे कैमरे के फुटेज में एक बाइक पर दो युवक नजर आ रहे हैं मगर चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि दवा दुकानदारों की सारी मांगें मान ली गयी हैं. पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करेगी.