पटना : डीडीसी के खिलाफ जिला पार्षदों का मार्च
पटना : डीडीसी सुहर्ष भगत पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जिला पार्षद अध्यक्षा अंजु देवी सहित 23 जिला पार्षदों ने शुक्रवार को राजभवन मार्च निकाला. यह मार्च जिला परिषद कार्यालय से निकला, पर प्रशासन ने इसे गांधी मैदान के पास रोक दिया. पैदल मार्च की अध्यक्षता कर रही जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी और […]
पटना : डीडीसी सुहर्ष भगत पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जिला पार्षद अध्यक्षा अंजु देवी सहित 23 जिला पार्षदों ने शुक्रवार को राजभवन मार्च निकाला. यह मार्च जिला परिषद कार्यालय से निकला, पर प्रशासन ने इसे गांधी मैदान के पास रोक दिया. पैदल मार्च की अध्यक्षता कर रही जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी और उनके समर्थकों की पुलिस से झड़प भी हुई. इसके बाद पुलिस ने पैदल मार्च को रोक दिया. थोड़ी देर तक सड़क का एक लेन बंद रहा.
इसके बाद मजिस्ट्रेट से बातचीत कर अध्यक्षा ने ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों के एक शिष्ट मंडल की मुलाकात डीएम कुमार रवि से करायी गयी. शिष्टमंडल ने राज्यपाल को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा. डीएम ने सभी मांग पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और यह भी कहा कि ज्ञापन गर्वनर के पास भेजा जायेगा. पैदल मार्च में जिप अध्यक्ष अंजू देवी के साथ जिप सदस्य रंजना कुमार, अनीता देवी, टुसी देवी, सुनील कुमार, राम निवास शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.