दुर्घटना में दो की मौत

मसौढ़ी: मसौढ़ी-पाली मार्ग स्थित इस्लामपुर के पास गुरुवार की देर रात बोलेरो की टक्कर से फीटरवाले ठेले पर सवार अधेड़ की मौत मौके पर हो गयी, जबकि दूसरे घायल युवक की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो को फूंक डाला. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने इस्लामपुर के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

मसौढ़ी: मसौढ़ी-पाली मार्ग स्थित इस्लामपुर के पास गुरुवार की देर रात बोलेरो की टक्कर से फीटरवाले ठेले पर सवार अधेड़ की मौत मौके पर हो गयी, जबकि दूसरे घायल युवक की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो को फूंक डाला.

शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने इस्लामपुर के पास घटना के विरोध में व मुआवजे की मांग को लेकर एक घंटे तक सड़क जाम कर दी. जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना अंतर्गत इस्लामपुर गांव के जय यादव (50 वर्ष) , कृष्णा यादव (26 वर्ष) और मनोज यादव गुरुवार की रात फीटरवाले ठेले से मसौढ़ी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान इस्लामपुर के पास पीछे से आ रही बोलेरो (बीआर01पीबी/4467) ने ठेले में जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे तीनों दूर जा गिरे.

मौके पर ही जय यादव की मौत हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी कृष्णा यादव को पीएमसीएच में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. इस दुर्घटना में मनोज यादव मामूली रूप से जख्मी हुआ है. इधर, घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़ कर फरार हो गया. बाद में गुस्साये ग्रामीणों ने बोलेरो में आग लगा दी.

पुलिस जब तक वहां पहुंचती बोलेरो जल चुकी थी. इधर, घटना के विरोध व मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को करीब एक घंटे तक सुबह में मसौढ़ी-पाली मार्ग को इस्लामपुर के पास जाम कर दिया. बाद में प्रत्येक मृतक के परिजन को दस-दस हजार रुपये बतौर मुआवजा देने के बाद लोगों ने जाम हटाया. इधर, पुलिस बोलेरो जलानेवालों को चिह्न्ति कर उनके विरुद्ध भी मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version