पाउडर व हल्दी का िलया नमूना, नोटिस
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के चैलीटाड़ मुहल्ला में शनिवार को फूड अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. अभियान के लिए टीम जब पहुंची, तो सबसे पहले चैलीटाड़ में स्थित मसाला पीसने के मिल में हल्दी पाउडर का नमूना उठाया. नमूना उठाते व टीम की कार्रवाई को देखते ही वहां हड़ंकप […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के चैलीटाड़ मुहल्ला में शनिवार को फूड अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. अभियान के लिए टीम जब पहुंची, तो सबसे पहले चैलीटाड़ में स्थित मसाला पीसने के मिल में हल्दी पाउडर का नमूना उठाया.
नमूना उठाते व टीम की कार्रवाई को देखते ही वहां हड़ंकप मच गया. दर्जनों की संख्या में दुकानों के शटर गिर गये, जबकि सैकड़ों लोग वहां एकत्रित हो गये.
इसके बाद टीम वहां से आगे बढ़ी और लाइसेंस के लिए लोगों को नोटिस थमाने का कार्य आरंभ किया. इसी बीच महारागंज होते हुए टीम मीना बाजार पहुंची, जहां खड़ा हल्दी का नमूना दुकान से उठाया और लोगों को रिफाइंड व खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल को लेकर जागरूक किया.
इसके बाद टीम सादिकपुर होते हुए पश्चिम दरवाजा पहुंची, टीम ने यहां पर ठेला पर लगे चाट व गुपचुप के दुकानों को हटाया और उसकी जांच की. साथ ही गुणवत्ता पूर्ण छोले के उपयोग का आदेश दिया. यहां पर दो मिठाई दुकानदारों को नोटिस दिया गया.
टीम के चल रहे अभियान की वजह से अफरा-तफरी मच गयी थी. फूड अधिकारी ने बताया कि अभियान के दरम्यान 18 दुकानदारों को नोटिस निर्गत किया गया है. जिसमें कहा गया है कि ऑनलाइन व्यवस्था के तहत आप लाइसेंस बनवा ले, इसके लिए पंद्रह दिनों का समय दिया गया है.
इसके बाद कार्रवाई की जायेगी. दुकानदारों को यह भी कहा गया है कि लाइसेंस के लिए बहुत संख्या में होने की स्थिति में शिविर भी लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको पहल करना होगा.