सामुदायिक भवन पर पुलिसवालों का कब्जा
पटना सिटी: वार्ड संख्या – 59 के दीवान मुहल्ला हमाम स्थित नवशक्ति निकेतन सामुदायिक भवन पर पुलिसकर्मियों का कब्जा है. इस कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है. दरअसल मामला यह है कि करीब एक वर्ष पूर्व खाजेकलां थाना क्षेत्र के हमाम मुहल्ला में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें चार […]
पटना सिटी: वार्ड संख्या – 59 के दीवान मुहल्ला हमाम स्थित नवशक्ति निकेतन सामुदायिक भवन पर पुलिसकर्मियों का कब्जा है. इस कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है. दरअसल मामला यह है कि करीब एक वर्ष पूर्व खाजेकलां थाना क्षेत्र के हमाम मुहल्ला में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी थी.
इसके बाद से इस क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अस्थायी तौर पर पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर पुलिसवालों को सामुदायिक भवन में रहने की व्यवस्था की गयी थी. तभी से पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक भवन में डेरा जमा रखा है.
पुलिसकर्मियों से सामुदायिक भवन मुक्त कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश मालाकार, आचार्य मुन्ना प्रसाद, संजय कुमार, रमेश माली आदि का शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह से मिला. जदयू नेताओं ने ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.