पटना : उतरने में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, इंजन में लगी आग

पटना : आग लगा एक विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उतरने से पहले ही विमान के इंजन में लगा आग अन्य हिस्सों तक पहुंच गया और धू धू जलता विमान उतरने के क्रम में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. विमान में लगे आग को बुझाने के लिए एयरपोर्ट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2019 8:30 AM
पटना : आग लगा एक विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उतरने से पहले ही विमान के इंजन में लगा आग अन्य हिस्सों तक पहुंच गया और धू धू जलता विमान उतरने के क्रम में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. विमान में लगे आग को बुझाने के लिए एयरपोर्ट पर तैनात फायर ब्रिगेड के कर्मी दौड़़े और वहां की पूरी आपातकालीन व्यवस्था सक्रिय हो गयी.
सीआइएसएफ और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के बचाव कर्मियों ने तुरंत अपने अपने रेसक्यू कार्यों को संभाल लिया और हर कोई अपादा से निबटने में जुट गया. हालांकि घबराने की बात नहीं है. यह सब किसी वास्तविक दुर्घटना का हिस्सा न होकर उस मॉक अभ्यास का हिस्सा था जो कि पटना एयरपोर्ट पर शनिवार की देर रात किया गया. हर दो साल में एक बार चलने वाला यह फुल स्केल एरोड्राम इमरजेंसी मॉक ड्रिल एक घंटे तक चला. इसमें एएआइ, सीआइएसएफ और विभिन्न एयरलाइंसों के साथ साथ राज्य फायर सर्विस, एनडीआरएफ, रेड क्रॉस, राज्य पुलिस और यहां की आपातकालीन मेडिकल टीम ने भी भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version