पटना : आरक्षण बचाने के लिए जविपा का धरना 27 को
पटना : जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने रविवार को बीपीएससी रिजल्ट के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर मंडल आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि आरक्षण बचाने के लिए उनकी पार्टी 27 नवंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगी. उन्होंने […]
पटना : जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने रविवार को बीपीएससी रिजल्ट के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर मंडल आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि आरक्षण बचाने के लिए उनकी पार्टी 27 नवंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगी. उन्होंने नीतीश सरकार से पूछा कि जब केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है तो क्यों विशेष राज्य के दर्जे को भूल गये. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल भी उपस्थित रहे.