पटना : अगले माह से स्कूलों में होगी नौनिहालों के दाखिले की दौड़

दिसंबर के पहले सप्ताह में स्कूलों में जारी होगा एडमिशन का नोटिस पटना : शहर के प्राइवेट स्कूलों में नये सत्र 2020-21 में एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बार ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन फाॅर्म ही निकाला जायेगा. इसकी तिथि स्कूल की वेबसाइट पर दिसंबर के पहले सप्ताह में डाल दी जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2019 9:23 AM
दिसंबर के पहले सप्ताह में स्कूलों में जारी होगा एडमिशन का नोटिस
पटना : शहर के प्राइवेट स्कूलों में नये सत्र 2020-21 में एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बार ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन फाॅर्म ही निकाला जायेगा.
इसकी तिथि स्कूल की वेबसाइट पर दिसंबर के पहले सप्ताह में डाल दी जायेगी. फाॅर्म भी ऑनलाइन ही लिया जायेगा. कुछ स्कूलों में जनवरी के पहले सप्ताह में एडमिशन फॉर्म की ब्रिकी शुरू होगी. एडमिशन फाॅर्म की तिथि की जानकारी को लेकर अभिभावकों में उत्सुकता अभी से ही बनी हुई है. ज्यादातर स्कूलों में फाइनल तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. बताया गया है कि दाखिले से संबंधित जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड व वेबसाइट पर अगले माह तक डाल दी जायेगी.
इन स्कूलों में होंगे ऑनलाइन आवेदन : राजधानी के ज्यादातर मिशनरी स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन ही लिये जाते हैं. इसके अलावा विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में ऑफलाइन फॉर्म की सुविधा प्रदान की जाती है.
ज्यादातर अभिभावकों का जोर मिशनरी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाने को लेकर रहता है. जाने-माने स्कूलों में संत माइकल हाइस्कूल, माउंट कार्मेल, नॉट्रेडम एकेडमी, संत जोसेफ कॉन्वेंट, संत जेवियर, लोयला आदि स्कूलों में ऑनलाइन फाॅर्म आमंत्रित किये जाते हैं. इन स्कूलों के एडमिशन फाॅर्म दिसंबर अंत या फिर जनवरी पहले सप्ताह में स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
तीन से साढ़े चार साल तक हाे बच्चों की उम्र
नये सत्र 2020-21 में बड़े स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाने के इच्छुक अभिभावक इस बात का ख्याल रखें कि बच्चे की उम्र कम से कम तीन साल से साढ़े चार साल के बीच होनी चाहिए. जानकारी के अनुसार माउंट कार्मेल हाइस्कूल में एलकेजी के लिए उम्र सीमा 3.5 से 4.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि, संत जेवियर, लोयला व संत माइकल हाइस्कूल में चार साल के आसपास, संत जोसेफ कॉन्वेंट में चार साल से कम व डॉन बॉस्को में तीन से चार साल के बीच होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version