पटना : पुलिस हिरासत से अपराधी फरार, चार पर प्राथमिकी

पटना : अपने ही छोटे भाई अनवर की हत्या करने पहुंचा बड़ा भाई शौकत मियां रविवार को पुलिस की हिरासत से फरार हो गया. आधा दर्जन की संख्या में मौजूद पुलिस के जवान तमाशा देखते रहे और उसके साथी अपनी गाड़ी में बैठाकर ले भागे. घटना रविवार की दोपहर करीब दो बजे पीरबहोर थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2019 9:24 AM
पटना : अपने ही छोटे भाई अनवर की हत्या करने पहुंचा बड़ा भाई शौकत मियां रविवार को पुलिस की हिरासत से फरार हो गया. आधा दर्जन की संख्या में मौजूद पुलिस के जवान तमाशा देखते रहे और उसके साथी अपनी गाड़ी में बैठाकर ले भागे.
घटना रविवार की दोपहर करीब दो बजे पीरबहोर थाने के मुरादपुर इलाके की है. दरअसल शौकत व अनवर दोनों भाई हैं. दोनों के बीच लंबे समय से संपत्ति विवाद चल रहा था. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की घटना को नाकाम कर दिया. लेकिन, आरोपित फरार हो गये. शौकत सहित चार लोगों के खिलाफ पीरबहोर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
करीब 10 सालों से चल रहा था विवाद : पुलिस को दिये गये बयान में अनवर ने बताया कि शौकत (60) अपने परिवार के साथ सब्जीबाग में रहता है.
वह चाहता है किउसको मुरादपुर की पूरी संपत्ति मिल जाये और कुछ रुपये देकर अनवर को वहां से हटा दे. लेकिन, अनवर बराबर हिस्सा के साथ ही मुरादपुर में ही रहना चाहता है. दोनों के बीच करीब 10 साल से यह विवाद चल रहा था. रविवार को शौकत पिस्टल लेकर भाई की हत्या करने पहुंच गया. पिस्टल देख घर वालों ने पुलिस को फोन किया. मौके पर आयी पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
साथी पहुंचे और मुख्य अपराधी फरार : पुलिस हिरासत में आने के बाद शौकत ने साथियों को फोन कर मौके पर बुलाया. वे पिस्टल की दम पर शौकत को गाड़ी में बैठाकर ले भागे. हालांकि, पुलिस वालों का कहना है कि उन लोगों ने उसे पकड़ने के लिए दौड़ाया, लेकिन वह चकमा दे गया. पुलिस ने मौके से आरोपित का लोडेड पिस्टल व छह जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पटना से लेकर चंबल तक के कई मामलों में शामिल है शौकत
पुलिस की मानें, तो शौकत पुराने अपराधियों में से एक है. पीरबहोर थाने में पहले से दो मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा शहर के फुलवारीशरीफ व कमदकुआं में भी मारपीट, डकैती आदि मामलों में नाम आ चुका है. शौकत का संबंध चंबल गली के अपराधियों से भी हैं. पीरबहोर थाने में पहले से दर्ज एक मुकदमे में कोर्ट ने कुछ महीने पहले ही जमानत दिया है.
भाई के साथ 2014 में भी हुई थी मारपीट : लोगों ने पुलिस को बताया कि शौकत ने अपराध के दम पर संपत्ति बनायी है. कई पार्टी के नेताओं से भी उसके संबंध रह चुके हैं. 2014 में भी वह अनवर को बुरी तरह पीटा था. आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह बचा लिया.
क्या कहते हैं अधिकारी
पुलिस के रहते शौकत मियां कैसे फरार हुआ, इसकी जांच की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने हत्या के मंसूबे को नाकाम कर दिया. उसकी पुरानी फाइल व रिकॉर्ड निकाल कर मामले की जांच की जा रही है. अनवर के बयान पर शौकत सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गयी है.
सुरेश कुमार, टाउन डीएसपी

Next Article

Exit mobile version