पटना : बटन दबाकर जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करेंगे पैदल यात्री

पटना : अब पैदल यात्री बटन दबा कर जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करेंगे. हड़ताली मोड़, पुनाईचक और जू के गेट संख्या एक पर रविवार को नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने पुश बटन पैडेस्ट्रियन सिग्नल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सगुना मोड़ से आयकर गोलंबर तक ट्रैफिक लाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2019 9:27 AM
पटना : अब पैदल यात्री बटन दबा कर जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करेंगे. हड़ताली मोड़, पुनाईचक और जू के गेट संख्या एक पर रविवार को नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने पुश बटन पैडेस्ट्रियन सिग्नल का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सगुना मोड़ से आयकर गोलंबर तक ट्रैफिक लाइट के हटने से वाहनों की रफ्तार बढ़ी है. इससे पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में परेशानी आ रही थी, जिसे देखते हुए यह अत्याधुनिक सिस्टम लगाया गया है.
40 सेकेंड तक पैदल यात्रियों के लिए रहेगा सिग्नल ग्रीन : ‘पुश बटन सिस्टम’ के तहत सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक सिग्नल का एक एक पोल लगाया गया है, जो मास्टर कंट्रोल सिस्टम से जुड़ा हुआ है. वहीं पास में दोनों ओर एक एक पुश बटन भी है. पैदल यात्रियों को सड़क पार करने के लिए अपने सिरे पर लगे पुश बटन को दबाना होगा. बटन दबाने पर प्रतीक्षा (वेट) का इंडिकेटर जलने लगेगा. पांच मिनट बाद सड़क पार करने का इंडिकेटर जलना शुरू होगा. उस समय 40 सेकेंड के लिए पैदल यात्रियों को ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन दिखेगा तथा सड़क से गुजर रहे वाहनों को रेड सिग्नल दिखेगा. इस दौरान ट्रैफिक रुकी रहेगी तथाजेब्रा क्रॉसिंग से पैदल यात्री सड़क पार करेंगे.
पांच मिनट का है लॉकिंग पीरियड
सड़कों पर वाहनों के आवागमन को बार बार बाधित होने से बचाने के लिए पांच मिनट का लॉकिंग पीरियड रखा गया है. एक बार बटन ऑन होने के पांच मिनट बाद ही दुबारा बटन ऑन होगा, भले ही बीच में उसे कितनी भी बार दबाया जाये. आनंद किशोर ने बताया कि तीन महीने बाद समीक्षा की जायेगी और सफल रहने पर अन्य स्थानों पर भी इसे लगाने पर विचार किया जायेगा.
सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक पुश बटन पैडेस्ट्रियन सिग्नल काम करेगा. बिजली गुल रहने पर भी पैडेस्ट्रियन सिग्नल का काम करेगा. इसमें यूपीएस लगाया गया है जिसकी बैटरी बैकअप तीन घंटे की है. सिस्टम लगाने वाली कंपनी एआरएस ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मूलत: नीदरलैंड की कंपनी है. वहां लॉकिंग पीरियड केवल एक मिनट है जबकि पटना में पांच मिनट.
पैडेस्ट्रियन सिग्नल की जगह पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज, होगी सुविधा सचिव ने मौके पर मौजूद बुडको के अधिकारियों को नयी व्यवस्था की जानकारी आम जनों तक पहुंचाने के लिए तीनों जगहों पर हिंदी एवं अंग्रेजी में ग्लो लाइट साइन बोर्ड दो दिनों के अंदर लगाने का निर्देश दिया.
पैदल यात्रियों को नयी व्यवस्था से किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए शुरुआती समय में तीन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश भी दिया गया. सचिव ने यह भी कहा कि तीनों जगहों पर कुछ महीनों बाद फुट ओवरब्रिज बनना है, तब तक के लिए यह व्यवस्था लागू की गयी है. मौके पर डीडीसी सुहर्ष भगत और सिटी एसपी पटना पूर्वी जितेंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारी व अभियंता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version