बिहार की रहने वाली गर्भवती महिला ने ट्रेन के आगे लगायी छलांग, मौत के बाद बच्चे ने लिया जन्म, लेकिन…

जींद : जिले में गांव सुंदरपुर के निकट रविवार देर शाम को एक गर्भवती महिला ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. महिला की मौत के बाद बच्चे का भी जन्म हो गया, लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी भी मौत हो गयी. गांव सुंदरपुर के निकट ईंट भट्ठे पर बिहार निवासी राजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2019 4:33 PM

जींद : जिले में गांव सुंदरपुर के निकट रविवार देर शाम को एक गर्भवती महिला ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. महिला की मौत के बाद बच्चे का भी जन्म हो गया, लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी भी मौत हो गयी. गांव सुंदरपुर के निकट ईंट भट्ठे पर बिहार निवासी राजन परिवार सहित झुग्गी झोपड़ी में रहता है. रविवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में राजन की गर्भवती पत्नी राजरानी ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. उसकी मौत के साथ ही बच्चे ने जन्म ले लिया.

आसपास के लोगों ने बच्चे को सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, लेकिन नवजात की कुछ समय के बाद मौत हो गयी. रेलवे थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने सोमवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version