पांच दिनों में आठ ट्रेनों ने यात्रियों के बरबाद किये साढ़े सात घंटे, जहां-तहां स्टेशनों पर खड़ी हो जा रही हैं ट्रेनें

मॉनीटरिंग का भी नहीं पड़ रहा असर पटना : पिछले पांच दिनों में पूर्व मध्य रेल की आठ ट्रेनें ने यात्रियों के साढ़े सात घंटे बरबाद कर दिये. ये ट्रेनें निर्धारित समय से प्रारंभिक स्टेशन से खुलीं और दूसरे स्टेशन पर बिना वजह खड़ी हो गयीं. ट्रेनों की इस लेटलतीफी से रोजाना रेल यात्री परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 8:58 AM
मॉनीटरिंग का भी नहीं पड़ रहा असर
पटना : पिछले पांच दिनों में पूर्व मध्य रेल की आठ ट्रेनें ने यात्रियों के साढ़े सात घंटे बरबाद कर दिये. ये ट्रेनें निर्धारित समय से प्रारंभिक स्टेशन से खुलीं और दूसरे स्टेशन पर बिना वजह खड़ी हो गयीं. ट्रेनों की इस लेटलतीफी से रोजाना रेल यात्री परेशान हो रहे हैं. आठ ट्रेनों के खुलने और बिना वजह किसी दूसरे स्टेशन पर खड़े होने का ब्योरा देखने से यात्रियों का समय नष्ट होने का यह तथ्य सामने आया है.
रोजाना दो-चार ट्रेन के यात्री होते हैं परेशान : सोमवार की सुबह ट्रेन संख्या 63227 पटना-डीडीयू पैसेंजर निर्धारित समय से रवाना हुई. लेकिन, दानापुर स्टेशन पहुंच कर 50 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही.
यात्रियों ने शिकायत किया, तो फिर आगे के लिए रवाना की गयी. जबकि, दानापुर में आरआरआइ सिस्टम डेवलप किया गया है, ताकि बेवजह ट्रेनों को होम सिग्नल व प्लेटफॉर्म पर न रोका जाये. लेकिन, अब भी ट्रेनों को रोका जा रहा है. यह समस्या सिर्फ दानापुर स्टेशन की नहीं है, बल्कि पूर्व मध्य रेल के अमूमन सभी स्टेशनों की है.
लेटलतीफी से रोजाना रेल यात्री हो रहे हैं परेशान
ट्रेन संख्या स्टेशन कितना देर तिथि
63225 दानापुर 50 मिनट 17.11.19
13166 किऊल 40 मिनट 17.11.19
15234 बरौनी 01 घंटा 16.11.19
13202 रघुनाथपुर 20 मिनट 15.11.19
63227 पटना जंक्शन 45 मिनट 15.11.19
12023 मोकामा 45 मिनट 15.11.19
20802 हिलसा 01 घंटा 13.11.19
13331 फतुहा 30 मिनट 12.11.19
निगरानी के बावजूद नहीं सुधर रहे हालात
ट्रेनों को समय से चलाने के लिए रेलमंडल, रेलवे जोन व बोर्ड के स्तर से निगरानी की जा रही है. इसके बावजूद ट्रेनों को रोक दिये जाने के वाक्ये लगातार सामने आ रहे हैं. परेशान यात्री स्टेशन मास्टर व संबंधित अधिकारियों को शिकायत करते है, तो फिर स्टेशन से ट्रेन आगे के लिए रवाना होती है.
विशाखापट्टणम, सूबेदारगंज के बीच सुविधा स्पेशल ट्रेन
पटना : ठंड की छुट्टी के दौरान रेलयात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. इसे देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने गोमो, गया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते विशाखापट्टणम और सूबेदारगंज के बीच सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 82851 विशाखापट्टणम-सूबेदारगंज सुविधा स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर से 12 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विशाखपट्टणम से रात 11:50 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 82852 सूबेदारगंज-विशाखपट्टणम सुविधा स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को सूबेदारगंज से दिन के 3:30 बजे खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version