पटना : खुलेंगे सीएनजी के छह नये स्टेशन

पटना : परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को विभाग में गेल इंडिया लिमिटेड और पेट्रोलियम कंपनियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया है कि मार्च, 2020 तक पटना में छह और नये सीएनजी स्टेशन खोले जायेंगे. बैठक में गेल के अधिकारियों से कहा है कि जहां सीएनजी स्टेशन लगाने का काम धीमा है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 9:02 AM

पटना : परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को विभाग में गेल इंडिया लिमिटेड और पेट्रोलियम कंपनियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया है कि मार्च, 2020 तक पटना में छह और नये सीएनजी स्टेशन खोले जायेंगे.

बैठक में गेल के अधिकारियों से कहा है कि जहां सीएनजी स्टेशन लगाने का काम धीमा है, वहां जल्द-से-जल्द पूरा करें. सोनाली पेट्रोल पंप (ट्रांसपोर्ट नगर), नवनीत पेट्रोल पंप (सगुना मोड़) और सीजीएस पेट्रोल पंप (नौबतपुर) में पांच दिसंबर तक सीएनजी का काम पूरा करें. वर्तमान में सिटी फ्यूल, (बाइपास), रुकनपुरा (बेली) रोड में एक-एक सीएनजी स्टेशन है. संख्या कम होने से वाहन मालिकों को परेशानी हो रही है.

24 घंटे काम करेगा सीएनजी स्टेशन

सचिव ने कहा है कि सीएनजी स्टेशन 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा. रात में भी सीएनजी भरवाने में परेशानी नहीं होगी. उन्होंने गेल के अधिकारियों को कहा कि स्टेशनों का निरीक्षण करें और किसी तरह की समस्या आये, तो अविलंब निदान की दिशा में काम करें.

पटना में बंद होंगे डीजल तिपहिया वाहन : राज्य सरकार 31 जनवरी, 2021 से पटना नगर निगम और 31 मार्च, 2021 से दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में डीजल चालित तिपहिया वाहन के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देगी. इन गाड़ियों की जगह सीएनजी एवं बैट्री चालित वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

मार्च, 2020 तक इन जगहों पर खुलेगा सीएनजी स्टेशन

– संजीव यातायात, दीघा – रघुनाथ पेट्रोल पंप, बेली रोड – पाम ट्री, पटना जंक्शन

दिसंबर, 2019 तक इन जगहों

पर खुलेगा नया सीएनजी स्टेशन

सीजीएस पेट्रोल पंप, नौबतपुर पांच दिसंबर तक

सोनाली पेट्रोल पंप, ट्रांसपोर्ट नगर नवंबर माह के अंत तक

नवनीत पेट्रोल पंप, सगुना मोड़ पांच दिसंबर तक

Next Article

Exit mobile version