रवि हत्याकांड : आरोपित गांव छोड़ फरार
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा में रविवार को हुई सपा नेता देवेंद्र सिंह व पूर्व पार्षद गीता देवी के 20 वर्षीय पुत्र रवि की हत्या में नामजद किये गये आरोपित गांव छोड़ कर फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की बात कह रही है. सोमवार को […]
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा में रविवार को हुई सपा नेता देवेंद्र सिंह व पूर्व पार्षद गीता देवी के 20 वर्षीय पुत्र रवि की हत्या में नामजद किये गये आरोपित गांव छोड़ कर फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की बात कह रही है.
सोमवार को भी गांव में मातम का माहौल कायम रहा. बेटे की हत्या के बाद पिता की ओर से आठ लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने बताया कि हत्या के इस मामले में नौलखा, विजय नारायण यादव, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, देवकी सिंह, मुकेश कुमार, देव कुमार सिंह व संजीत की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने पैजाबा के गांव में गश्ती भी बढ़ा दी है.