पटना : सरकारी आइटीआइ में दो हजार इंस्ट्रक्टर होंगे नियुक्त, दिसंबर से शुरू होगा चयन
श्रम संसाधन विभाग संविदा पर करेगा बहाली पटना : श्रम संसाधन विभाग सरकारी आइटीआइ में पढ़ाई को दुरुस्त करने के लिए दिसंबर में दो हजार पदों पर इंस्ट्रक्टर की बहाली करेगा. राज्य सरकार से अनुमति के बाद नियमित बहाली होने के पहले खाली पदों पर संविदा पर इंस्ट्रक्टर को बहाल करने का निर्णय लिया गया […]
श्रम संसाधन विभाग संविदा पर करेगा बहाली
पटना : श्रम संसाधन विभाग सरकारी आइटीआइ में पढ़ाई को दुरुस्त करने के लिए दिसंबर में दो हजार पदों पर इंस्ट्रक्टर की बहाली करेगा. राज्य सरकार से अनुमति के बाद नियमित बहाली होने के पहले खाली पदों पर संविदा पर इंस्ट्रक्टर को बहाल करने का निर्णय लिया गया है. विभाग ने रिक्त पदों पर विज्ञापन के माध्यम से आवेदन मांगने के लिए तैयारी पूरी कर ली है.
नये वेतनमान के तहत होगी नियुक्ति :
आइटीआइ के इंस्ट्रक्टर को 34 हजार प्रतिमाह दिया जाता है. विभाग ने मानदेय बढ़ाने के लिए वित्त विभाग को फाइल भेजा है. सूत्रों के मुताबिक अब संविदा पर बहाल होने वाले इंस्ट्रक्टरों को नये वेतनमान के तहत नियुक्त किया जायेगा. वहीं, विभाग से जब नियमित बहाली होगी, तो संविदा पर बहाल होने वाले को भी आवेदन करना होगा और इसकी बहाली को रद्द कर दिया जायेगा.
अभी 380 इंस्ट्रक्टर कर रहे काम : सरकारी आइटीआइ में मात्र 380 इंस्ट्रक्टर नियमित तौर पर कार्यरत हैं. संविदा पर 222 इंस्ट्रक्टर की सेवा ली जा रही है.
सरकारी आइटीआइ में प्रति वर्ष विभिन्न ट्रेडों में 23411 छात्रों का नामांकन लिया जाता है. इनकी पढ़ाई और बेहतर करने के लिये इंस्ट्रक्टरों की बहाली की जायेगी.