दहेज की खातिर पत्नी को करता था प्रताड़ित, पति पकड़ा गया

पटना : दहेज की खातिर विवाहित को प्रताड़ित कर रहे आरोपित पति को गिरफ्तार कर महिला थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया. मंगलवार को पति की गिरफ्तारी गौरीचक थाना क्षेत्र के एक चाय दुकान के पास से हुई. दरअसल गौरीचक में रहने वाले सन्नी सिंह की शादी रानी देवी (काल्पनिक नाम) से पांच साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 6:01 AM

पटना : दहेज की खातिर विवाहित को प्रताड़ित कर रहे आरोपित पति को गिरफ्तार कर महिला थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया. मंगलवार को पति की गिरफ्तारी गौरीचक थाना क्षेत्र के एक चाय दुकान के पास से हुई. दरअसल गौरीचक में रहने वाले सन्नी सिंह की शादी रानी देवी (काल्पनिक नाम) से पांच साल पहले हुई थी.

शादी के बाद से ही सन्नी दहेज में गाड़ी व सोने की चेन का डिमांड कर रहा था. आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से रानी अपने घर वालों को नहीं बोल रही थी. ऐसे में सन्नी मारपीट करने लगा, जब मामला अधिक बढ़ गया तो पीड़ित पत्नी महिला थाने पहुंची और पति के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया.
जब पुलिस सन्नी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह पास के एक चाय की दुकान पर बैठा था. थाने लाकर पुलिस ने जेल भेज दिया. महिला थाने की प्रभारी आरती कुमारी जायसवाल ने बताया कि पीड़ित पत्नी ने अपने पति पर प्रताड़ना का केस किया.
पूर्व सांसद के बेटे पर लड़की ने लगाया शादी के नाम पर झांसा देने का आरोप : पटना. पटना जिले की रहने वाली एक लड़की ने पूर्व सांसद के बेटे पर शादी के नाम पर झांसा व धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
16 नवंबर को महिला थाने पहुंची लड़की ने पूर्व सांसद के बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन साल प्रेमिका बनाकर अपने साथ रखा था. इस दौरान उसने काफी रुपये भी ठग लिये. प्रेमिका की माने तो उसने बैंक एकाउंट से लेकर कैश आदि कई माध्यम से सांसद के बेटे को रुपये दिये हैं. इतना ही नहीं आरोपित का संबंध कई लड़कियों के साथ है.

Next Article

Exit mobile version