अतिक्रमण हटाओ अभियान : 12 मकान तोड़े गये, 57 हुए चिह्नित
पटना : बादशाही पइन से अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है. मंगलवार को नंदलाल छपरा में दो हॉस्पिटल आर्यावर्त, मेडिको हॉस्पिटल के पीछे का हिस्सा तोड़ा गया. कुछ हिस्से को खुद से मकान मालिक ने तोड़वाया. वहीं, जगनपुरा मेन रोड पर बाला जी कॉम्प्लेक्स समेत तीन छह मंजिला मकान बीच से तोड़ा गया. मकान का […]
पटना : बादशाही पइन से अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है. मंगलवार को नंदलाल छपरा में दो हॉस्पिटल आर्यावर्त, मेडिको हॉस्पिटल के पीछे का हिस्सा तोड़ा गया. कुछ हिस्से को खुद से मकान मालिक ने तोड़वाया. वहीं, जगनपुरा मेन रोड पर बाला जी कॉम्प्लेक्स समेत तीन छह मंजिला मकान बीच से तोड़ा गया. मकान का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा नाले की जमीन पर था. लाल निशान लगाकर देर रात तक मकान को तोड़ा गया. यह मकान हेमंत वरमईया का है.
इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर संपतचक अंचल अंतर्गत शेखपुरा मौजा में बादशाही नाला पर कुल 8 अतिक्रमित स्थायी बहुमंजिला मकान पूर्ण रूप से तोड़ा गया. इसके अलावा संपतचक अंचल में अब तक चिह्नित अतिक्रमित मकानों की कुल संख्या-57 है. अब तक कुल 50 अतिक्रमण हटाये गये जिसमें 46 स्थायी अतिक्रमित बहुमंजिला इमारत हटाया गया तथा 4 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया है.
वहीं, फुलवारीशरीफ अंचल के मौजा पकड़ी के एतवारी में बादशाही पइन पर 4 स्थायी बहुमंजिला पक्का अतिक्रमित मकान तोड़ा गया. पटना सदर अंचल के नंदलाल छपरा में बादशाही नाला पर अब तक 35 अतिक्रमण हटाया गया है. जिसमें 21 स्थायी अतिक्रमण एवं 14 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया है. वहीं दानापुर अंचल अंतर्गत आरके पुरम में 5 स्थायी अतिक्रमण तथा 13 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया है.
इसी सप्ताह से पइन, आहर-पोखर की होगी नापी
डीएम कुमार रवि ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसी सप्ताह से सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने अंचलों में पइन, आहर एवं पोखरा पर किये गये अतिक्रमण को मापी कराकर लाल चिह्न लगाकर अतिक्रमण मुक्त करेंगे. इससे साफ है कि यह अभियान अभी और आगे बढ़ेगा.
डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर, पटना सदर एवं अंचलाधिकारी पटना सदर, फुलवारीशरीफ, संपतचक एवं दानापुर को निर्देश दिया कि बादशाही नाला के ऊपर मिट्टी भरकर नाला का अतिक्रमण कर उसके ऊपर स्थायी, अस्थायी सड़क का निर्माण किया गया है. ऐसे अतिक्रमण को चिह्नित कर उसे हटा दिया जाये. उन्होंने अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं ड्रेनेज अंचल, पटना को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटते ही नालों की उड़ाही प्रारंभ की जाये, ताकि पानी का प्रवाह बना रहे.
अतिक्रमण मामले में मुख्य सचिव से जवाब तलब : हाइकोर्ट ने पटना स्थित वेटनरी कॉलेज की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण के मामले पर सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव से जवाब तलब किया है. मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा द्वारा दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. कोर्ट ने मुख्य सचिव को कहा कि अदालती आदेश के बाद इस जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए क्या क्या कार्रवाई की गयी है, इसकी जानकारी अगली सुनवाई में देने को कहा.
बादशाही नाले को अतिक्रमण मुक्त करा मार्च से होगा काम
पटना : जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि बादशाही नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ इसकी पूरी संरचना और सीमांकन की योजना तैयार कर ली गयी है. इसे चालू करने का काम मार्च, 2020 तक शुरू हो जायेगा. अतिक्रमण मुक्त स्थलों की तार से घेराबंदी की जायेगी.
पूरे नाले की निगरानी के लिए सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की योजना है. वे मंगलवार को इस मुद्दे पर विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वे अगले हफ्ते बादशाही नाले का निरीक्षण भी करेंगे. समीक्षा बैठक में अभियंता प्रमुख बाढ़ व मुख्य अभियंता पटना समेत उनके सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.