इलाज के लिए धरने पर बैठे मरीजों के परिजन, डेढ़ दर्जन ऑपरेशन टले

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर पंजीयन कराने के बाद भी उपचार की सुविधा नहीं मिलने से नाराज मरीज व उनके परिजन सड़क पर उतर गये. उन्होंने अधीक्षक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. ओपीडी में इलाज कराने को अस्पताल पहुंचे मरीज के परिजनों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 6:17 AM

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर पंजीयन कराने के बाद भी उपचार की सुविधा नहीं मिलने से नाराज मरीज व उनके परिजन सड़क पर उतर गये. उन्होंने अधीक्षक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. ओपीडी में इलाज कराने को अस्पताल पहुंचे मरीज के परिजनों ने बताया कि सुबह में केंद्रीय पंजीयन काउंटर खुला था, लेकिन जब सीनियर डॉक्टर के पास उपचार को पहुंचे, तो हड़ताली जूनियर डॉक्टरों ने काउंटर बंद कराने के साथ ओपीडी सेवा भी बाधित करा दी.

इसी बात पर मरीजों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल के मुख्य गेट के पास सड़क जाम कर हंगामा किया. आलमगंज थाना पुलिस ने जाम हटवाया. प्रभारी अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने बंद पंजीयन काउंटर खुलवा कर इमरजेंसी में विभागों के डॉक्टरों की उपस्थिति में खुद ओपीडी कराया.
इलाज को पहुंचे थे 1100 मरीज : चार दिनों से कायम जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के बीच मंगलवार को उपचार कराने के लिए अस्पताल में लगभग 1100 मरीज पहुंचे थे, लेकिन सुबह 10 बजे जब सीनियर ने ओपीडी आरंभ की, तो जूनियर डॉक्टरों ने बंद करा दिया. नतीजतन अधिकांश मरीज को सुविधा नहीं मिल पायी. गाइनी, ऑर्थो व इएनटी में 16 ऑपरेशन होने थे, लेकिन महज छह ऑपरेशन ही हुआ.
16 ऑपरेशन होने थे, महज छह ही हो सके
हड़ताली डॉक्टरों से तीन राउंड में
हुई प्राचार्य व प्रधान सचिव की वार्ता
कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार रमण, सचिव राहुल शेखर के साथ हड़ताली चिकित्सकों के शिष्टमंडल से विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के पास वार्ता को पहुंचे. वहां पर जूनियर डॉक्टरों का शिष्टमंडल से तीन राउंड की वार्ता हुई. प्राचार्य ने उम्मीद जतायी कि बुधवार की सुबह से हड़ताली जूनियर काम पर लौट आयेंगे.
सीनियर डॉक्टरों ने की बैठक
हड़ताली जूनियर डॉक्टरों की ओर से सीनियर डॉक्टरों को कामकाज करने से रोके जाने पर सीनियर डॉक्टरों ने बैठक की. नेत्र विभाग के सेमिनार कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सह नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ राजेश तिवारी ने की. सीनियर डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक व शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष पर कार्रवाई होती है, जो समर्थन में सीनियर पर हड़ताल पर जायेंगे.
वहीं अस्पताल प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराये, तो सीनियर ओपीडी व आॅपरेशन का कार्य करेंगे. बैठक में डॉ अखौरी पीके सिन्हा, डॉ रेणु रोहतगी, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ निर्मल कुमार सिन्हा, डॉ उमा शंकर प्रसाद, डॉ वीर प्रकाश जायसवाल समेत अन्य डॉक्टर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version