पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य के सभी बच्चों से अपील की है कि वे यौनशोषण का विरोध करें. साथ ही मिड-डे मील सहित अन्य सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी होने पर उसके खिलाफ आवाज उठायें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल में सुझाव पेटिका रखी जाये. बच्चे पर्ची में शिकायत या सुझाव लिखकर उसमें डालें. उस पेटिका को महीने में एक बार खोलकर समस्याओं का समाधान किया जाये.
Advertisement
यौनशोषण व मिड-डे मील में गड़बड़ी का करें विरोध: मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य के सभी बच्चों से अपील की है कि वे यौनशोषण का विरोध करें. साथ ही मिड-डे मील सहित अन्य सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी होने पर उसके खिलाफ आवाज उठायें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल में सुझाव पेटिका रखी जाये. बच्चे पर्ची में शिकायत या सुझाव लिखकर उसमें […]
वे बुधवार को संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्यस्तरीय किशोर व किशोरी शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन राजधानी के अधिवेशन भवन में किया गया था. इस दौरान एससी-एसटी कल्याण विभाग के मंत्री डॉ रमेश ऋषिदेव ने कहा कि दलितों और महादलितों को जागरूक होने का आह्वान किया.
सुशील कुमार मोदी ने बच्चों से कहा कि अगर उनके पिता शराब पीते हो, बाल विवाह पर जोर दें,दहेज की मांग करें, बच्चों को पढ़ायी से रोकें, बेटे और बेटी के बीच भेदभाव करें तो बच्चे उनके खिलाफ लड़ें. इसके साथ ही बच्चे यौन शोषण, स्कूल में पढ़ायी नहीं होने, मिड-डे मील भोजन, पोशाक, छात्रवृति आदि में गड़बड़ी पर भी आवाज उठाएं. बिहार में 2005-06 में बाल विवाह की दर जहां 63 प्रतिशत थी वहीं 2015–16 में यह घटकर 42 फीसदी रह गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement